भारत में इस साल 05 अक्टूबर से आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने दुनिया भर के टॉप पांच बेहतरीन तेज गेंदबाजों को चुना है। इस दौरान डेल स्टेन (Dale Steyn) ने उन तेज गेंदबाजों का नाम लिया है, जो आने वाले 2023 वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल भी कर सकते हैं। बता दें कि डेल स्टेन (Dale Steyn) ने साउथ अफ्रीका के लिए वर्ष 2019 का विश्व कप भी खेला था और वह उनका अंतिम वनडे वर्ल्ड कप था।
डेल स्टेन की टॉप 5 गेंदबाज वाली लिस्ट
आपको बताते चलें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 नजदीक है और तमाम 10 टीमें तैयारियों में लग चुकी है। वर्ल्ड कप से पहले होने वाले वार्मअप मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। इस दौरान तमाम टीमें 2 मैच खेलेंगी। वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में बेहतरीन हैट्रिक ली। वहीं अब इसके तुरंत बाद ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने टॉप 5 तेज गेंदबाजों की लिस्ट भी जारी की है।
अपनी इस लिस्ट में डेल स्टेन (Dale Steyn) ने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, साउथ अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड के फास्ट बॉलर मार्क वुड और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस लिस्ट में शामील किया है। भारत के मोहम्मद सिराज इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर 1 गेंदबाज भी बने हुए हैं। वहीं उनके साथ-साथ अन्य 4 तेज गेंदबाजों पर भी तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें रहने वाली है।
डेल स्टेन ने दिया ये बयान
गौरतलब है कि अपनी इस लिस्ट को जारी करने के बाद डेल स्टेन (Dale Steyn) ने यह भी कहा कि ट्रेंट बोल्ट इस साल आईसीसी के इतने बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैं। वहीं पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को लेकर डेल स्टेन ने रोहित शर्मा को सलाह देते हुए कहा कि रोहित उनके सामने अपने पैड पर ज्यादा ध्यान दें। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज के अनुसार ये तमाम पांचों खिलाड़ी इस बार के टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने वाले हैं।
वहीं आपको अवगत करवाते चलें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वनडे में तीन बार ही एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं। शाहीन ने भारतीय कप्तान को अभी तक 42 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को एक बार आउट भी किया है तथा कप्तान ने इस दौरान 33 रन भी बनाए हैं। डेल स्टेन (Dale Steyn) ने इसके साथ ही अपनी इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम जोड़ना जरूरी नहीं समझा।
इसे भी पढ़ें:-
फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से रद्द होगा 14 अक्टूबर को खेले जाने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला