Danger-Looms-On-Lsg-Mid-Season-Kl-Rahul-May-Be-Out-Of-Ipl-2024-Big-Update-On-Fitness-Before-Rcb-Vs-Lsg-Match

KL Rahul: आईपीएल 2024 (IPL 2024)  का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले सबकी निगाहें लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर होंगी. 30 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को टीम की कप्तानी सौंपी गई और केएल राहुल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया. लेकिन अब आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले राहुल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

KL Rahul की फिटनेस पर सवाल

Kl Rahul

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केएल राहुल (KL Rahul) को सोमवार, 1 अप्रैल को नेट्स में अभ्यास कराया गया था. हालांकि, बेंगलुरु में बड़े मैच की शाम से पहले प्रेस से बात करते हुए निकोलस पूरन ने यह खुलासा नहीं किया कि केएल राहुल इस मैच में बतौर कप्तान वापस आएंगे या नहीं। पूरन ने कहा,

”हम देखेंगे कि वह नेट्स पर कैसा प्रदर्शन कर रहे है और उसके आधार पर फैसला लेंगे।”

फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल सहज दिखे. हालाकिं, उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान विकेटकीपिंग नहीं की। क्विंटन डी कॉक के लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए विकेटकीपिंग जारी रखने की संभावना है। केएल राहुल ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विकेटकीपिंग की थी।

IPL 2024 पर छाए संकट के बादल, बीसीसीआई ने ये बड़ा मैच रद्द करने का लिया फैसला, जानिए क्या है वजह

RCB से भिड़ने के लिए तैयार Lucknow Super Giants

Lucknow Super Giants

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) का तीसरा मुकाबला आरसीबी से है. लखनऊ की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं और एक जीता है। उन्होंने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को हराकर दो अंक हासिल किए. आरसीबी टीम का यह चौथा मैच होगा. आरसीबी की टीम इस IPL 2024 के सीजन में अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाई है. अब ऐसे में ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है. आपको बता दें कि यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: LIVE मैच में फैन ने रोहित शर्मा को डराया, हिटमैन के छूट गए पसीने, रिएक्शन जमकर हुआ वायरल