Darren-Berry-Claims-Pat-Cummins-Will-Resign-As-Captain-After-The-Ashes-Series-2023

Cricket: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला दोनों के बीच डोमिनिका में खाला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीनम को शर्मनाक तरीके से रौंदकर शानदार जीत हासिल की थी. वहीं दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में जारी है. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा. इन दोनों देशों के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है.

दोनों टीमें एशेज सीरीज 2023 खेल रही है. अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने पूरी क्रिकेट (Cricket) दुनिया को चौंका दिया है. कंगारू टीम के कप्तान जल्द ही इस पद से इस्तीफा देने वाले हैं. इसके पीछे की वजह का बड़ा खुलासा हुआ जिससे हर कोई हैरत में है.

दिग्गज क्रिकेट के बयान से मचा कोहराम

Darren Berry Pat Cummins

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट (Cricket) के पूर्व दिग्गज और अब कमेंटेटर बने डैरेन बेरी (Darren Berry) ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है. डैरेन बेरी ने दावा किया है कि कंगारू टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) जल्द कप्तानी छोड़ने वाले हैं. उन्होंने इसे लेकर एक लंबा चौड़ा ट्वीट किया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताने वाले पैट कमिंस कैप्टेंस छोड़ने वाले मामले को लेकर फैंस भी हैरत में हैं.

डैरेन बेरी ने किया ऐसा ट्वीट कि ऑस्ट्रेलिया में मचा बवाल

Darren Berry On Pat Cummins Captaincy

डैरेन बेरी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज को जवाब देते हुए लिखा,

‘हां, मैं बिस्तर पर हूं मर्व ह्यूज. लेकिन सो नहीं पा रहा. यहां मेरा विचार है कि पैट कमिंस एक शानदार क्रिकेटर हैं इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन इस संदेश को याद रखें. वह एशेज सीरीज के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे. प्रश्न यह है कि क्या वह स्मिथ की ओर वापस जाएंगे या हेड या मार्श की ओर आगे बढ़ेंगे?’

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में किया जिसमें लिखा,

‘यह देखने योग्य नहीं है. हमारे महान खेल क्रिकेट के सभी प्रेमियों को शुभ रात्रि. खेल के बारे में आधे-अधूरे ज्ञान के साथ इस चीज को देखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह बिल्कुल पागलपन है. अब बहुत हो गया.’

अब डैरेन बेरी के इस बयान में कितनी सच्चाई है खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन पैट कमिंस को लेकर आई इस खबर से क्रिकेट (Cricket) जगत में भूचाल जरूर मच गया है.

यह भी पढ़ें: BANW vs INDW: हरलीन ने दिखाया दम, तो बांग्लादेशी पड़े भारी, सांस रोक देने वाले मैच में तीसरा वनडे हुआ टाई 

"