भारतीय टीम जहां इस समय श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही है। तो वहीं दूसरी ओर मीलों दूर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) की टीमें 5 मैचों की एक वनडे सीरीज खेल रही है। इसका दूसरा मैच कल यानी 9 सितंबर 2023 को खेला गया। जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने शानदार शतकीय पारी खेल इतिहास रच दिया। इस पारी के साथ ही डेविड वार्नर () ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे अव्वल बल्लेबाज दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है, इसके बाद से ही वह इस समय सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे हैं।
डेविड वार्नर ने सचिन को भी पछाड़ा
आपको बताते चलें कि कल के मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए ओपनिंग करने आए डेविड वार्नर (David Warner) कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे थे। उन्होंने वनडे को T20 की तरह खेला और मात्र 93 गेंद में 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट तकरीबन 114 का रहा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत शुरुआत देने वाला यह सलामी बल्लेबाज एंडाइल लकी फेहलुकवेओ की गेंद को समझ नहीं पाया और बोल्ड हो गया।
लेकिन उन्होंने शतकीय पारी से क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया। बता दें कि डेविड वार्नर (David Warner) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए शुरू से ही ओपन किया है और बतौर सलामी बल्लेबाज भी वनडे करियर में उनका यह 20वां शतक था। इसी शतक के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है और इस समय बतौर सलामी बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके सबसे ज्यादा शतक हैं। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट में 25 शतक, वनडे में 20 शतक, तो वहीं T20 फॉर्मेट में 1 शतक लगाकर यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
The David Warner Celebration.
– The Vintage Davey is back…!!!!pic.twitter.com/79pLf5EUiq
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 9, 2023
मैच का हाल
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की घरेलू पिच पर चल रहे इस मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह निर्णय उसी पर पूरी तरीके से उल्टा पड़ गया। डेविड वार्नर और (David Warner) ट्रेविस हेड ने मिलकर 109 की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने भी 99 बॉल में 124 रनों की शतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को 8 विकेट के नुकसान पर 392 रनों तक पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग के हिसाब से यह टोटल बहुत ज्यादा था। हालांकि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 81 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप जरूर की। लेकिन उसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरफ बिखर गई और मात्र 42 ओवर में ही 269 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के दूसरे मैच में 123 रनों से जीत हासिल हुई। अब यह टीम इस सीरीज में 2-0 से लीड कर रही है। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मार्नस लाबुशेन को ही मिला।