Team India: भारतीय टीम को इस साल एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलना है। इस साल इसका आयोजन भारत में ही हो रहा है। ऐसे में तमाम भारतीय फैंस को यही उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) 2011 विश्व कप वाले करिश्मे को एक बार फिर दोहराए। विश्व कप के बाद भारत को दक्षिणा अफ्रीका का दौरा करना है। वहीं इसके बाद अगले साल की शुरुआत में अफगानिस्तान टीम भारत आएगी। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। आइए देखें अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम।
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा रहने वाला है कार्यक्रम

टीम इंडिया (Team India) का इस साल काफी व्यस्त कार्यक्रम रहने वाला है। एशिया कप 2023 के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं इस श्रंखला के खत्म होते ही उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेना है। वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। अगले साल की अगर बात करें तो जनवरी में अफगानिस्तान टीम के साथ वह 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे। इस श्रंखला के लिए कार्यक्रम आ चुके हैं। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को, दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को तो वहीं आखिरी और अंतिम मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में मौका ना मिलने पर इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब विदेशी टीम से खेल रहा हैं क्रिकेट
सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

टीम इंडिया (Team India) अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि यह सीरीज इसी साल एशिया कप 2023 से पहले खेली जानी थी, मगर वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इसे अगले साल के लिए शिफ्ट कर दिया गया। ऐसे खिलाड़ियों के वर्कलोड को कम करने के लिए किया गया। अगले साल 2024 में जब टीम इंडिया (Team India) इस श्रंखला को खेलने उतरेगी, तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। गौरतलब है कि वह कई महीनों से पेशेवर क्रिकेट खेल के आ रहे होंगे तो उन्हें रेस्ट दिए जाने की जरूरत होगी।
संजू सैमसन के हाथों में हो सकती है टीम की कमान

संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। उन्हें एशिया कप 2023 में 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला बल्कि वह रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किए गए। इतना ही नहीं, आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम में भी संजू नदारद रहे। गौरतलब है कि वह निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और दिए गए मौकों को भुनाने में विफल रहे हैं। हालांकि अगले साल 2024 में जब टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी तो सैमसन टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं। जाहिर है वह काफी समय से टीम का हिस्सा रहे हैं।
अफगानिस्तान सीरीज में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

भारत और अफगानिस्तान की टीमें अगले साल 11 जनवरी 2024 से तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी। इस श्रंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की अगर बात करें तो संजू सैमसन के हाथों में टीम की कप्तानी हो सकती है। वहीं टीम में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जाएगी और टीम में उनकी तादाद ज्यादा होगी। आईपीएल 16 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस साल धमाकेदार आगाज किया। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) जब अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की श्रंखला खेलने उतरेगी तो ये खिलाड़ी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं। आइए एक नजर डालें 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के ऊपर और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिल सकती है।
अफगानिस्तान सीरीज में 15 सदस्यीय संभावित टीम:

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज नदीम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, उमरान मलिक व अर्शदीप सिंह।
सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के लिए नहीं, बल्की इस मुकाबले के लिए भी रखा गया रिज़र्व डे