Delhi-Capitals-Got-A-Big-Blow-After-Rishabh-Pant-This-Bowler-Got-Injured-Now-Out-Of-Ipl-2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. आने वाला आईपीएल और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस आईपीएल में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक और झटका लगा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले ही टीम से बाहर चल रहे हैं. अब उनके बाद टीम के एक घातक गेंदबाज को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. इस गेंदबाज ने हाल ही में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है.

IPL 2024 में Delhi Capitals को लगा बड़ा झटका

Delhi Capitals

वेस्टइंडीज टीम के 24 साल के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ILT20 लीग में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)  के लिए खेलने वाले थे. लेकिन अब खबर है कि वह ऑस्ट्रेलिया से सीधे वेस्टइंडीज जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. अब इस चोट के कारण वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. हालांकि, वह अगले महीने तक दोबारा मैदान पर वापसी कर सकते हैं। शमर फरवरी में पीएसएल में भी अपना धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे।

गाबा टेस्ट में रचा इतिहास

Shamar Joseph

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. लगभग 27 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया है. वेस्टइंडीज की इस जीत में शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने बड़ी भूमिका निभाई. दूसरे मैच की दूसरी पारी में उन्होंने सात विकेट लिए थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. इसके साथ ही उन्हें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। जोसेफ ने दो मैचों की सीरीज में 13 विकेट लिए और बल्ले से 57 रन बनाए। इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर रहे शमर के लिए ये टेस्ट सीरीज बेहतरीन साबित हुई.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, 2 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर, सरफराज खान समेत 3 की हुई एंट्री!