Devdutt-Padikkal-Form-Continous-In-Ranji-Trophy-Scored-His-Fourth-Consecutive-Century

Devdutt Padikkal: भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेला जा रहा है. मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2023-24 में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का बल्ला जमकर बोल रहा है। पडिक्कल अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए लगातार रन बना रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ बहुत अच्छी पारी खेली है और अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया है. उन्होंने लगातार चौथा शतक लगाया है.

तमिलनाडु के खिलाफ चमका Devdutt Padikkal का बल्ला

Devdutt Padikkal

एलीट ग्रुप सी के कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 35 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने पारी को बखूबी संभाला। उन्होंने रविकुमार समर्थ के साथ शतकीय साझेदारी की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पडिक्कल नाबाद 142 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए.

लगातार लगाया चौथा शतक

Devdutt Padikkal

पिछले 8 फर्स्ट क्लास मैचों में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का यह चौथा शतक है। मौजूदा राजी ट्रॉफी में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 193 रन की पारी खेली. उन्होंने गोवा के खिलाफ 103 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 105 रन की पारी खेली. इससे पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रन निकले थे. इस पारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में शामिल होने के लिए अच्छी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने अपने बल्ले से लगातार रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 10 मैचों में फ्लॉप होता हैं ये भारतीय बल्लेबाज, 11वें मैच में शतक ठोक फिर कर लेता अगले दस मैचों में जगह पक्की

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा उलटफेर, इन 4 खिलाड़ियों की चढ़ाई गई बलि

"