Dhanashree-Verma-Married-Yuzvendra-Chahal-For-This-Big-Reason

Dhanashree Verma: फेमस कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है। धनश्री ने अपने पहले ही डांस परफॉर्मेंस से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया। वहीं शो में पिछले वीकेंड में उन्होंने यह भी बताया कि पति क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से कैसे मिली थी और किस वजह से उनसे शादी की।

ऐसे हुई थी दोनों की लवस्टोरी की शुरुआत

Dhanashree Verma-Yazuvendra Chahal
Dhanashree Verma-Yazuvendra Chahal

‘झलक दिखला जा 11’ के हालिया एपिसोड के दौरान होस्ट गौहर खान (Gauhar Khan) और ऋत्विक धनजानी (Ritvik Dhanjani) ने धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने पति क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से मिलीं। उन्होंने कहा, लॉकडाउन के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठकर बोर हो रहे थे। उस दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वह डांस सीखना चाहते हैं। धनश्री ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे और पुराने दिनों में मैं डांस सिखाती थी और उन्होंने मुझसे डांस सीखने के लिए कॉन्टैक्ट किया। मैं उन्हें सिखाने के लिए तैयार हो गई। यह एक बहुत ही प्रोफेशनल स्टूडेंट-टीचर का रिश्ता था। उन्होंने मुझसे दो महीने की ट्रेनिंग ली और मैंने उन्हें एक अच्छा डांसर बना दिया। ‘अचानक दो महीने बाद उन्होंने मुझे सीधे शादी के लिए प्रपोज कर दिया।’ “वो बैटिंग करते भी नहीं, लेकिन उन्होंने डायरेक्ट छक्का मार दिया।”

युजवेंद्र के जुनून से इम्प्रेस हो गई थी धनश्री

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma

एक इंटरव्यू के दौरान धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बताया था कि कैसे वो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की तरफ आकर्षित हो गई थी। उन्होंने खुलासा किया था कि मुझे हमेशा ऐसे लोग पसंद आए हैं जो अपने जुनून के प्रति जुनूनी हों। वह बहुत मेहनती हैं। वह ईमानदारी से डांस कर रहे थे। धनश्री ने एक दिलचस्प बात भी बताई कि जाहिर तौर पर, युजवेंद्र ने उनसे डांस क्लास के लिए संपर्क किया,लेकिन डांसर को उनके पेशे के बारे में पता नहीं था। डांसर ने खुलासा किया था, जब मैंने क्रिकेट देखना बंद कर दिया, तभी उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था। यह अच्छा था, क्योंकि,जब उन्होंने मुझे डांस क्लास के बारे में मैसेज किया, तो मुझे पता नहीं था कि युज़ी चहल कौन थे।

युजवेंद्र ने सीधे शादी के लिए किया प्रपोज

धनश्री वर्मा ने इस बड़ी वजह से की थी युजवेंद्र चहल से शादी, झलक दिखला जा के सेट पर किया खुलासा, कहा - मैं प्यार नहीं करती..' 

पहले दो महीनों तक वे केवल डांस के बारे में बात करते थे, लेकिन एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने के लिए पहला कदम युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने उठाया। उन्होंने शेयर किया था, एक रात में बैठा था और मैंने उन्हें यह कहते हुए मैसेज किया, मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूं। मैंने उनसे पूछा कि लॉकडाउन के दौरान भी वह हर चीज में इतनी खुश कैसे थी। हमारी बातचीत वहीं से शुरू हुई। युज़ी ने बताया कि उन्हें धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की वाइब्स पसंद आईं। वह मेरी तरह एक सेल्फ-मेड महिला हैं। मैं वास्तव में उन्हें पसंद करता था। युज़ी ने कहा था कि उन्होंने डेट नहीं किया था। क्रिकेटर के शब्दों में, “मैंने उनसे सीधे कहा, मैं तुम्हें डेट नहीं करना चाहता,मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।” मैं समय बर्बाद नहीं करना चाहता था। मुझे यकीन था कि वह परफेक्ट लड़की है।’ बता दें कि भारतीय क्रिकेटर युजी और डांसर धनश्री वर्मा 22 दिसंबर 2020 को गुरुग्राम के कर्मा लेकलैंड्स में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले विराट कोहली की बढ़ी टेंशन, ये घातक खिलाड़ी चोटिल होकर RCB से हुआ बाहर

“जीत तो जाते लेकिन…”, भारत के खिलाफ पहला T20 हारने के बाद अफ़ग़ानी कप्तान ने मानी अपनी गलती, बताया कहां हुई चूक