15 फरवरी को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीया मिर्जा बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। वैभव रेखी एक बिजनेसमैन हैं और दोनों लोग एक दोस्त के तौर पर एक-दूसरे को जानते हैं। दीया ‘मिस एशिया पैसिफिक’ भी रह चुकी हैं। 39 की उम्र में दीया ने दूसरी शादी रचाई है। दीया के पिता फ्रेंक हेंडरिक एक जर्मन इंटीरियर डिज़ाइनर और उनकी माँ दीपा मिर्ज़ा बंगाली हैं। दीया मिर्ज़ा जब 6 साल की थी तब उनके माता-पिता अलग हो गए। वही 9 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया। फिर उनकी माँ ने अहमद मिर्ज़ा से शादी कर ली। साल 2004 में अहमद मिर्ज़ा की मृत्यु हो गयी थी।
साल 2005 में हुए अलग
अक्टूबर साल 2014 में दीया मिर्ज़ा ने अपने प्रेमी साहिल संघा से आर्य समाज तौर-तरीके से शादी की। फिर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। जिस कारण दोनों ने एक-दूसरे से दूरिया शुरू हो गई और अगस्त साल 2019 में अलग होने की घोषणा की। बात की जाये दीया के फ़िल्मी करियर की तो फिल्म रहना है ‘तेरे दिल’ से शुरुआत की थी। इसमें उन्होनें माधवन के साथ काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई लेकिन इस फिल्म का संगीत सफल रहा। फिर उन्होने दीवानापन और तुमको न भूल पाएँगे में काम किया। साल 2005 में दीया मिर्ज़ा ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिणिता में और साल 2006 में संजय दत्त के साथ लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में काम किया। यही नहीं फिर सोनू निगम की म्यूजिक वीडियो “कज़रा मुहब्बत वाला” में भी काम किया। उनकी दस कहानियाँ, फाइट क्लब, अलग, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड और कैश जैसी असफल फिल्में आई।
वैभव रेखी की पहली पत्नी ने कहा
वही साल 2005 में पति से अलग होने के बाद दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी कर ली। वही अब वैभव की पहली पत्नी सुनैना रेखी ने इनकी शादी में एक रिएक्शन दिया है। एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि जब वैभव की दीया से शादी हो रही थी तो लोगो के बड़े-बड़े रिएक्शन आ रहे थे। मुझे नहीं लगता की शादी के बाद अलग होने से जिंदगी खत्म हो जाती है। मेरी एक बच्ची भी है और बात मानिए हम वैभव की शादी को लेकर बहुत ज्यादा खुश है। आगे उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला वैभव दूसरी शादी करने जा रहे है। तो मुझे ख़ुशी हुई वैभव अपने बेहतरीन कल की शुरुआत कर चुके है। सुनैना ने कहा कि मुझे दीया से कोई शिकायत नहीं है और शादी एक ऐसा अनोखा पल है जो दिल से महसूस किया जाता है।