Dinesh Karthik Told This Player Of Team India To Call For New Zealand

Dinesh Karthik: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2019 में बदला लेने का ये अच्छा मौका होगा. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. अब टीम के पास हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका है. सेमीफाइनल मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया को बताया है कि कैसे टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीत सकती है.

Dinesh Karthik ने बताया सेमीफइनल जीतने का तरीका

Dinesh Karthik

टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच वानखेड़े के मैदान पर खेलेगी. यह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का घरेलू मैदान है और उन्होंने यहां काफी क्रिकेट खेला है. पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा,

”रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा बनने वाले हैं. अगर सेमीफाइनल में रोहित का बल्ला चला तो टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जीत लगभग तय है.अबतक टीम के लिए टूर्नामेंट अच्छा गया है, लेकिन अब नॉकआउट मुकाबला होगा और इसका अलग तरह का दवाब होता है. मुंबई का स्टेडियम सेमीफइनल में पूरी तरह से भड़ा होगा।”

Team India के सभी खिलाड़ी हैं फॉर्म में

Team India

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. इस वर्ल्ड कप में शुभमन गिल को छोड़कर सभी चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. स्पिन गेंदबाज भी पीछे नहीं हैं. जब भी जरूरत पड़ी रविंद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव ने टीम के लिए विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण नहीं इस दिग्गज को सौपी जिम्मेदारी

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने खत्म किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब 20 नवंबर को सुबह उठते ही करेंगे संन्यास का ऐलान