तीन साल बाद वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक ने खेला 11 अलग-अलग कप्तानों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट, एक पाकिस्तानी भी शामिल

Dinesh Karthik: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में एक खिलाडी शुरुआत से ही चर्चा में बना रहा. लगभग तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे दिनेश  कार्तिक ने सीरीज में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों को खरा उतरते हुए दिनेश कार्तिक ने 158.62 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाये है. साल 2019 में आखरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेलने वाले कार्तिक ने 11 कप्तानों के नेतृत्व में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड कही जा सकती है.

11 खिलाडियों की कप्तानी में खेले दिनेश कार्तिक

Team India

आईपीएल 2022 से पहले कमेंट्री की तरफ मुड चुके दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल के 15वें सीज़न में शानदार बल्लेबाजी की है. मेगा ऑक्शन में बैंगलोर के द्वारा खरीदे जाने पर उन्हें फुल टाइम कमेंटेटर और पार्ट टाइम क्रिकेटर भी कहा गया था. लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने लगभग तीन साल बाद इंडियन टीम में वापसी की और अब वो वर्ल्ड कप टीम के लिए प्रबल दावेदारों में से एक है.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के अभी तक के रह चुके कप्तानों की बात करे तो टीम इंडिया के लिए वो अभी तक 9 खिलाडियों की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके है. पर ICC टूर्नामेंट को भी शामिल करे तो वह 11 कप्तानों की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2004 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था और वह तब से टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, एमएस धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और ऋषभ पंत की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर की कप्तानी में भी खेले

Shahid Afridi Spin Bowler

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सिर्फ इंडियन भी ही बल्कि एक पाकिस्तानी क्रिकेटर की कप्तानी में भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके है. जी हाँ, आईसीसी इलेवन की तरफ से जब उन्हें टीम में जगह मिली तो उनकी टीम की कमान पाकिस्तानी दिग्गज खिलाडी शाहिद आफरीदी के हाथों में थी. इसके अलावा आगामी आयरलैंड की सीरीज में भी दिनेश कार्तिक एक नए कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मैच खेलेगें तो इस लिहाजा, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कुल 11 कप्तानों की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है.

Dinesh Karthik का क्रिकेट करियर

Dinesh Karthik

साल 2004 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 26 टेस्ट मैच में 1025 रन बनाए हैं जबकि 94 वनडे मुकाबलों में 1752 बनाए हैं. साथ ही 37 टी-20 मुकाबलों में 35.07 की औसत से 491 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह भारत की तरफ से सबसे अधिक उम्र में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

और पढ़िए:

“कई सलामी बल्लेबाज़ है उन्हें आगे”, पृथ्वी शॉ को लेकर सबा करीम ने दिया ये बड़ा बयान

ग्राउंड्स मैन के ऋतुराज ने किया ऐसा बर्ताव, विडियो वायरल होते है फैन्स ने लिए आड़े हाथ

ऋषभ पन्त की जगह कार्तिक को मिली इरफ़ान पठान की टी20 वर्ल्ड कप XI में जगह, जाने और किसको मिला मौका

"