Rishabh Pant को मौत के मुंह से निकालने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को मिला बड़ा इनाम, अपनी जुबाई बताया दर्दनाक हादसा ∼
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट में बाल – बाल बचे हैं। शुक्रवार 30 दिसंबर तड़के 3.30 बजे हुए इस हादसे में उनकी जान ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने बचाई है। कार जलने से ठीक पहले दोनों ने ही फुर्ती दिखाकर पंत को गाड़ी से निकाल लिया और उसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया। बहरहाल, इस सराहनीय काम के लिए सुशील कुमार (Sushil Kumar) और कंडक्टर परमजीत (Paramjeet) को बड़ा इनाम दिया गया है। दोनों ने ही शर्मसार करने वाली इंसानियत के बीच ऐसा दयालुता दिखाते हुए पंत की जान बचाई है।
Rishabh Pant की जान बचाने पर ड्राइवर और कंडक्टर हुए सम्मानित

दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जान बचाने के लिए पानीपत डिपो के जनरल मैनेजर कुलदीप झांगरा ने ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा,
“सुशील और परमजीत ने एक घायल आदमी को बचाकर अच्छा काम किया है।” उन्हें बाद में पता चला था कि वह क्रिकेटर ऋषभ पंत है. हमें उन पर गर्व है. उत्तराखंड सरकार ने भी ऐलान किया है कि वह भी दोनों लोगों को सम्मानित करेगी।”
इसके अलावा उतराखंड सरकार ने भी ऐलान किया है कि ऋषभ पंत की जान बचाने के लिए बाद में ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया जाएगा।
ड्राइवर सुशील कुमार ने अपनी जुबान में बताया पूरा हादसा

बता दें कि इस भयानक हादसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बचाने वाले बस ड्राइवर सुशील कुमार ने बताया था कि कैसे उन्होंने खिलाड़ी की जान बचाई थी। उन्होंने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि, सुशील कुमार ने आजतक से कहा,
‘मैं हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर हूं. मैं हरिद्वार से आ रहा था. जैसे ही हम नारसन के पास पहुंचे 200 मीटर पहले. मैंने देखा दिल्ली की तरफ से कार आई और करीब 60-70 की स्पीड में डिवाइडर से टकरा गई. टकराने के बाद कार हरिद्वार वाली लाइन पर आ गई. मैंने देखा कि अब बस भी टकरा जाएगी. हम किसी को बचा ही नहीं सकेंगे.”
“क्योंकि मेरे पास 50 मीटर का ही फासला था. मैंने तुरंत सर्विस लाइन से हटाकर गाड़ी फर्स्ट लाइन में डाल दी. वो गाड़ी सेंकड लाइन में निकल गई. मेरी गाड़ी 50-60 की स्पीड में थी. मैंने तुरंत ब्रेक लगाया और खिड़की की साइड से कूदकर गया.”
बीसीसीआई के निगरानी में ऋषभ पंत

फिलहाल पंत (Rishabh Pant) का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं, उनकी कई रिपोर्ट्स भी आ गई है। फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि ऋषभ पंत की अब तक की सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल आई है। हालांकि अभी उनकी कई रिपोर्ट आनी बाकी है। जिसके बाद ही इंजरी के बारे में बताया जा सकेगा। खबरों की मानें तो पंत को देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है। ताकि बीसीसीआई उन्हें अपनी निगरानी में रख सकेगा। बहरहाल, देहरादून के मैक्स अस्पतान में बसीसीआई टीम भी मौजूद है।
यह भी पढ़िये : जडेजा से लेकर लिटन दास तक ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर जताया दुख, सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रियाएं