Hardik Pandya
Dunith Velez broke the pride of Indian batting, dismissed Hardik Pandya for the fifth wicket

श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच चल रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिन बॉलर डुनिथ वेललेज ने भारतीय टीम का तमाम टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सहित अब तक टीम इंडिया के 7 विकेट गिर चुके हैं। इन 7 में से डुनिथ वेललेज ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने हाल ही में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आउट कर इस मैच में अपना पंजा पूरा किया। जिसका वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

हार्दिक पंड्या ने भी टेके घुटने

Hardik Pandya
Hardik Pandya

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के तमाम बल्लेबाजों पर हावी हो रहे डुनिथ वेललेज के आगे क्रीज पर सेट हो रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी घुटने टेक दिए और 18 बॉल में मात्र 5 रन बनाकर वह आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से ना तो कोई चौक निकाला और ना ही कोई छक्का। यह हार्दिक पंड्या के करियर का सबसे खराब बैटिंग प्रदर्शन भी दर्ज हो सकता है। जिस समय वह बल्लेबाजी करने के लिए आए, तब उनसे कुछ उम्मीदें थी।

ऐसा लग रहा था कि शायद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम को संभाल कर 200 या 250 रनों के करीब लेकर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। डुनिथ वेललेज की गेंद पर हार्दिक पंड्या पूरी तरीके से कंफ्यूज हो गए और अपना कैच कुशल मेंडिस के हाथों में दे बैठे। असल में हार्दिक पंड्या उनकी बॉल को डिफेंस कर रहे थे, लेकिन बल्ले का किनारा लेकर वह कीपर के हाथ में चली गई। हालांकि अंपायर ने उनका साथ दिया, लेकिन श्रीलंका ने रिव्यू लेकर उन्हें पवेलियन रवाना किया।

मैच का हाल

Dunith Wellalage
Dunith Wellalage

मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर 80 रनों की साझेदारी जरूर की थी। लेकिन उसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। डुनिथ वेललेज ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ विराट कोहली (03 रन) केएल राहुल (39 रन) और हार्दिक पंड्या (05 रन) को भी अपना शिकार बनाया। डुनिथ वेललेज ने अब तक फेंके 10 ओवर में एक मैडिन के साथ-साथ पांच विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया। भारतीय टीम अब तेजी से ऑल आउट की तरफ बढ़ रही है।

ये देखिए वीडियो:-

https://x.com/dphotoworks2/status/1701569451533930582?s=20

 

इसे भी पढ़ें:-

पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेल केएल राहुल ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद, अब कभी नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

अफगानिस्तान 3-0 से जीतेगा सीरीज, टी20 सीरीज के लिए भारत ने चुनी 15 सदस्यीय घटिया टीम, रोहित-कोहली और हार्दिक ड्रॉप