Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहे इस मुकाबले है, कीवी टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया (Team India) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस मुकाबले से पहले गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। चोट के कारण वॉशिंगटन सुंदर स्क्वाड से बाहर हो गए हैं, जबकि उनकी जगह टीम में स्टार ऑलराउंडर की वापसी कराई गई है।
दूसरे वनडे में बदली Team India की प्लेइंग XI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) बदलाव के साथ उतरी है। आपको बता दें, प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी की एंट्री हुई है। लंबे समय बाद वह एकदिवसीय टीम का हिस्सा बने हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद नीतीश अब करीब तीन महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बने वनडे के नए किंग, रोहित शर्मा की बादशाहत खत्म
चोटिल होकर बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर
आपको बता दें, पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए थे, जिसके बाद वह अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में सुंदर की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट ने नीतीश पर भरोसा जताया है। अब उनके पास इस मौके का पूरा फायदा उठाकर खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर होगा। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विनिंग कॉम्बिनेशन में किसी और बदलाव की जरूरत नहीं समझी।
दूसरे वनडे में Team India की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
NITISH REDDY REPLACED WASHINGTON SUNDAR IN INDIA XI. pic.twitter.com/zJF9ImCAhe
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 14, 2026
यह भी पढ़ें: WPL में हरमनप्रीत कौर का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं
