Cricket Record: क्रिकेट एक खेल माना जाता है, जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। हार और जीत तय नहीं होती. क्रिकेट की दुनिया में हर दिन नए रिकार्ड बनते है, और टूट जाते है। हालांकि कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है, जो नामुमकिन होता है। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश की टीम ने एक टी20अंतरराष्ट्रीय मैच अपने विरोधी टीम को मात्र 6 रन पर ऑलआउट कर पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। बांग्लादेशी टीम (Cricket Record) ने इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया।
बांग्लादेश ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर
जैसा की हमने आपको बताया की बांग्लादेश (Cricket Record) की टीम ने एक टी20अंतरराष्ट्रीय मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को मात्र 6 रन पर समेट दिया था। दरअसल यह मैच 5 दिसंबर 2019 को बांग्लादेश महिला टीम और मालदीव महिला टीम के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निगार सुल्ताना के 113 रन और फरगना हक़ के 110 रनों की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाएं। बांग्लादेश की इस पारी में सुल्ताना और फरगना के बीच में 236 रनों की अटूट साझेदारी हुई।
विराट कोहली की 5 आदतें, जिनसे वो बने दुनिया के नंबर-1 क्रिकेटर
ताश की पत्तों की तरह बिखरी मालदीव की टीम

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Cricket Record) और मालदीव महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी मालदीव टीम के बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। केवल 6 रनों के टीम स्कोर पर पूरी की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस पारी के दौरान 8 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और कोई भी बल्लेबाज दो रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में रितु मोनी और सलमा खातून ने 3-3 विकेट झटके।
बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
2019 में बांग्लादेश महिला टीम (Cricket Record) एवं मालदीव महिला टीम के मध्य खेले गए इस मैच में जहां बांग्लादेश ने 255 रन बनाएं थे, वहीं मालदीव की टीम केवल 6 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से बांग्लादेश ने इस मैच को 249 रनों के बड़े अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम किया। आपको बताते चले इसी साल की शुरुआत में मालदीव की टीम नेपाल के खिलाफ केवल 16 रनों के टीम स्कोर पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें: ड्रग्स से बर्बाद हुआ स्टार क्रिकेटर का करियर, अब कभी नहीं पहन पाएगा अपनी टीम की जर्सी
