इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी मेहमान टीम ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए अंग्रेजी टीम को उन्हीं की सरजमीं पर रौंद दिया है. बेन स्टोक्स की ताबड़तोड़ पारी भी इंग्लिश टीम को जीत नहीं दिला सकी और 43 रन करंगारू टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल की. इसी के साथ ही सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है.
5वें दिन जोरदार जंग के बीच ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेले गए इस रोमांचक टेस्ट मुकाबले के 5वें दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अकेले लड़ते रहे. उन्होंने अपनी ओर से पूरी कोशिश भी की. चौके-छक्के की बरसात करते हुए फैंस और अपने खेमे में जोश भी भरा. लेकिन उनका हर प्रयास नाकाम साबित हुआ. 155 रन की यागदार शतकीय पारी खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत के इतने करीब पहुंचा दिया था, कि ऐसा लगा अब ये मुकाबला उनके हाथ से नहीं निकल सकता. इस दौरान बेन डकेट ने भी 83 रनों की पारी खेलते हुए उनका साथ दिया. लेकिन, ये 2 विकेट ऑस्ट्रेलिया की जीत की सबसे बड़ी वजह बने.
ENG vs AUS: जीत के लिए आखिर तक लड़े बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के लिए एक समय पर माहौल बिल्कुल वैसा था जैसा उम्मीद की जा रही थी. लेकिन जोश हेजलवुड ने बेन स्टोक्स का विकेट लेकर अंग्रेजी खेमे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ये ऐसा विकेट था, जिसके बाद कंगारूओं ने वापस से कमबैक किया और फिर ऑली रॉबिन्सन, ब्रॉड को झटके में आउट कर इस मुकाबले में जान फूंक दी. मिचेल स्टार्क ने जोश टोंग्यू का आखिरी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.
ENG vs AUS: शतकीय पारी के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके बेन स्टोक्स
हालांकि इस मुकाबले को भले ही मेहमान टीम ने अपने नाम कर लिया हो. लेकिन, इंग्लैंड ने भी आखिरी तक लड़ाई लड़ी. एक समय ऐसा था जब लगा कि अंग्रेजी टीम इस मैच में है ही नहीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जीत के लिए बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने जान की बाजी लगा थी. बेन स्टोक्स ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी. उनकी शतकीय पारी पर पानी फिर गया.
जबकि पैट कमिंस पूरे दिन अपनी योजनाओं पर कायम रहे और एक बड़ी जीत दर्ज की. नाथन लियोन के तौर पर अपने एक प्रमुख गेंदबाज की अनुपस्थिति के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क 3, पैट कमिंस ने 3 जोश हेडलवुड ने 3 जबकि कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज हुई वनडे वर्ल्ड कप से बाहर, अब इन 4 टीमों में होगी सुपर 10 में पहुंचने की भिड़त