Eng-Vs-Aus-England-Beat-Australia-By-49-Runs-In-5Th-Ashes-Test-Match

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेले गए एशेज सीरीज के आखिरी बारिश प्रभावित मैच में मेजबान ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. 5वें मुकाबले की आखिरी पारी में रन चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा था. लेकिन, आखिर में अंग्रेजी गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाया और मैच में वापसी करते हुए 49 रनों से इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई. कैसा रहा इस मुकाबले का हाल आइये जानते हैं.

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर इंग्लैंड सीरीज को 2-2 की बराबरी पर किया खत्म

Eng Vs Aus 5Th Test

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच संपन्न हुए इस मुकाबले में जीत के साथ ही बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने 5 मैचों की सीरीज पर 2-2 की बराबरी कर ली. लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन होने के चलते एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी. कंगारू टीम को ऑलआउट करने में बड़ा हाथ स्टुअर्ट ब्रॉड का भी रहा. उन्होंने आखिर में 2 विकेट लिए. इसी के साथ ही उन्होंने 604 विकेट लेकर अपने क्रिकेट करियर से विदाई ली.

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को समय पर जीत के लिए महज 120 रनों की दरकार थी. खास बात यह थी कि उनके पास कुल 7 विकेट थे. लेकिन, इसके बावजूद कंगारू टीम इस मुकाबले को नहीं बचा सकी और आखिर में अंग्रेजी गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. 30 रन बनाने में टीम ने 5 विकेट खो दिए. हालांकि क्रीज पर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड पूरी तरह से सेट हो चुके थे. लेकिन, टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. मोईन अली और क्रिस वोक्स ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इनका शिकार किया और इंग्लैंड की जीत पक्की कर दी.

ENG vs AUS: जीत के करीब पहुंचकर भी ऑस्ट्रेलिया गंवाया 5वां टेस्ट

Eng Vs Aus 5Th Test Won England

मैच के आखिरी यानी 5वें दिन लंच के बाद लगातार बारिश हो रही थी और इसकी वजह से टी ब्रेक भी जल्दी लिया गया. लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 238 रन था. लेकिन मैच की शुरूआत हुई तो इंग्लैंड के गेंदबाजों अपनी रणनीति में सफल होते दिखे. 264 के स्कोर पर ट्रेविस हेड 43 रन बनाकर चलते बने.

उनका शिकार मोईन अली ने किया. इसके बाद स्टीव स्मिथ (54) क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए. मिचेल मार्श (6) और मिचेल स्टार्क (0) भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 294 के स्कोर पर कप्तान पैट कमिंस भी आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रियान पराग को कप्तानी, तो इन 10 आईपीएल स्टार को मिला मौका