Test Cricket: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज 2023 का 5वां और आखिरी मैच खेला गया. ये मुकाबला अंग्रेजी टीम के सुपर स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के करियर का अंतिम मैच रहा. उन्होंने हाल ही में संन्यास का ऐलान करते हुए हर किसी को चौंका दिया था. इस खबर के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने भी अंग्रेजी खिलाड़ी को उनके अंतिम मैच में गार्ड ऑफ ऑनर दिया था.
इसी बीच मैच के चौथे दिन उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कंगारू गेंदबाजों को जमकर परेशान किया. इसी के साथ ही उन्होंने अपने अंतिम मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. ये उपलब्धि आज तक सिर्फ 2 ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की हिस्ट्री में अपना नाम कर सके हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने नाम हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
दरअसल एशेज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. लेकिन, उससे भी कहीं ज्यादा ये मैच इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए बेहद खास रहा. क्योंकि अब तक टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इतिहास में करियर के आखिरी मैच में अंतिम गेंद पर सिर्फ दो ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने छक्का जड़ा है. जिनमें से एक खुद ब्रॉड हैं और उनके पहले ये कारनामा वेन डेनियल ने किया था.
ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 8 गेंदों पर ताबड़तोड़ 8 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा. दिलचस्प बात यह रही कि वो इस दौरान नाबाद भी रहे. क्योंकि दूसरे छोर पर मौजूद जेम्स एंडरसन स्पिनर टॉड मर्फी के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे. बात करें वेस्टइंडीज के वेन डेनियल की तो उन्होंने साल 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना आखिरी मैच खेला था. उस दौरान उन्होंने भी 4 गेंदों पर 6 रन बनाए थे और अंतिम गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ा था.
इंग्लैंड की ओर से तीनों फॉर्मेट में ब्रॉड ने किया कमाल
स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक कई बड़ी सफलताएं भी हासिल की. कई बार उन्हें असफलता भी हाथ लगी. लेकिन, कामयाबी की सीढी भी चढ़ते गए. उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) डेब्यू किया था.
इसके बाद से अब तक कुल 167 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए उन्होंने कुल 602 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उन्होंने 3647 रन भी बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा 121 वनडे मैच में उन्हेंने 178 विकेट अपने नाम किए. जबकि 56 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 65 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रियान पराग को कप्तानी, तो इन 10 आईपीएल स्टार को मिला मौका