Ashes Series Michael Vaughan

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) हमेशा ही अपने बयानों के लिए चर्चा में बने रहते है. एक बार फिर से उन्होंने इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले एक बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने अनुसार इंग्लैंड की टीम इंडिया के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाएगी. मंगलवार यानि 12 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू हो गयी है. यह तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच होगा. इस सीरीज में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे और इंग्लैंड की कमान पहली बात जोस बटलर के हाथों में है.

400 रन बने जाये तो भी हैरानी नहीं होगी

Michael Vaughan

मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाडी माइकल वॉन (Michael Vaughan) मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने क्रिकबज पर वनडे सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, “लिविंगस्टोन भी टीम में होंगे. आप निश्चित नहीं हैं कि लाइन-अप क्या होगा, लेकिन वे (रूट, बेयरस्टो और स्टोक्स) सभी खेलेंगे. डरहम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर नजर रखें. वह तेज गति से गेंदबाजी करते हैं. उनके पास ग्लीसन के समान एंगल है इसलिए वह एक या दो गेम खेलेंगे. इंग्लैंड मजबूत होगा, विकेट सपाट होगा. इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन बनाए, जो भारत के खिलाफ संभव नहीं होगा, लेकिन 400 रन बनते देखकर मुझे आश्चर्य नहीं होगा.”

जोस बटलर वनडे क्रिकेट में शायद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें – Michael Vaughan

माइकल वॉन ने दिया इंडिया के खिलाफ बड़ा बयान, 400 रन बनने पर भी नहीं होगी हैरानी

हाल ही में इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. उनके जाने से इंग्लैंड के बल्लेबाजी लाइन-अप में नंबर 4 का स्थान खाली है. माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि नए कप्तान जोस बटलर खुद को प्रमोट कर सकते हैं और वह भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा कोहली आज के मैच से बाहर रहेंगे जिस वजह से इंडियन टीम में नंबर तीन पर देखने वली बात होगी की कौन सा खिलाडी मैदान में उतरता है. उम्मीद है की श्रेयस अय्यर ही नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आयेंगे.

ENG vs IND: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, मैट पार्किंसन और रीस टॉपली

"