इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही हो, लेकिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने मैदान पर धमाकेदार पारी से टीम की पारी संभाल ली है। बता दें पंत ने इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शानदार शतक जड़ दिया है।
Rishabh Pant ने 89 गेंदों का सामने करते हुए ये कारनाम कर दिखाया और धमाल मचाते हुए आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। इसके साथ ही पंत ने टेस्ट करियर का पांचवा शतक लगाकर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। आइये बताते है इस आर्टिकल के जरिए।
Rishabh Pant ने शतकीय पारी खेलकर हासिल की ये खास उपलब्धि
दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की उपकप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलने के साथ ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया। बता दें पंत ने जैसे ही इस पारी के दौरान अपना पहला छक्का जड़ा उसके साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों का शतक पूरा करने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए।
24 साल की उम्र में एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ Rishabh Pant ने इस साल का दूसरा शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में आयोजित कैपटाउन टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था। ऐसे में एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले वे चौथे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है।इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम उम्र में शतक का सैकड़ा पूरा कर लिया है।
दमदार कमबैक से आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें Rishabh Pant ने शतकीय पारी खेलकर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। जहां आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे पंत का बल्ला खामोश रहा था, जिसके बाद से ही उनको लेकर तमाम आलोचना हो रही थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया खेली गई टी20 सीरीज में पंत ने 5 इनिंग्स में महज 58 रन बनाए थे, जिसके बाद भी वो लगातार आलोचकों की निगाहों में बने हुए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में उन्होंने जडेजा संग पहले तो शतकीय साझेदारी पूरी की, इसके बाद ही उन्होंने अपना शतक भी जड़ दिया।