Eng Vs Nz Ben Stokes Defeated New Zealand In The Third Odi England Won By 181 Runs
ENG vs NZ Ben Stokes defeated New Zealand in the third ODI

भारत से मीलों दूर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की क्रिकेट टीमें इस समय चार मैचों की एक वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 13 सितंबर 2023 को खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 181 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) की इस सीरीज में अंग्रेजों ने 2-1 से बढ़त भी बना ली है। हालांकि कल के मैच में बेन स्‍टोक्‍स ने इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और अपना झंडा गढ़ दिया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

बेन स्‍टोक्‍स ने जड़े 182 रन

Ben Stokes
Ben Stokes

आपको बताते चलें कि कल के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का डिसीजन लिया। यह मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला गया। जिसके कारण बोलिंग लेना स्वाभाविक है। इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट भी 0 रन पर गिरा। जॉनी बेयरस्टो ने पहली ही बॉल पर अपना विकेट दे दिया। जिसके बाद जो रूट भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन फिर क्रीज पर बेन स्‍टोक्‍स आए। जिन्होंने डेविड मलान के साथ मिलकर 199 रनों की साझेदारी की।

डेविड मलान ने जहां इस मैच में 95 बॉल पर 96 रन बनाए। तो वहीं दूसरी ओर बेन स्‍टोक्‍स ने 124 गेंद का सामना करते हुए 182 रन कुटे। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 9 छक्के भी देखने को मिले। वनडे क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड की तरफ से यह सबसे हाईएस्ट स्कोर भी बन गया। उनकी इस पारी के बाद टीम ने एक बार फिर से अपनी लय को खो दिया और 48वें ओवर तक 368 रनों पर ऑल आउट हो गई।

न्यूजीलैंड को मिली करारी हार

Dawid Malan Ben Stokes
Dawid Malan Ben Stokes

ENG vs NZ: गौरतलब है कि 369 रनों का पीछा करने उतरे कीवी बल्लेबाजों की शुरू से ही हवा टाइट रही। टीम का पहला विकेट जहां 18 रनों पर गिर गया। इसके बाद से कोई भी साझेदारी लंबी नहीं टिक सकी। हालांकि ग्लेन फिलिप्स ने 72 रन जरूर बनाएं। तो वहीं स्पिनर रचिन रविंद्र ने 28 रनों की पारी खेली न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती टीम 39वें ओवर तक 187 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ कीवियों ने यह मैच 181 रनों से गवां दिया और सीरीज में भी अब 2-1 से पिछड़ भी रही है। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें:- भारत ने जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में मारी छलांग, तो अब इन 3 टीमों के बीच फाइनल की जंग, देखें एशिया कप 2023 का परा समीकरण

संजू सैमसन नहीं बल्कि यह दिग्गज विकेटकीपर करेगा केएल राहुल को एशिया कप में रिप्लेस, लगाता लंबे-लंबे छक्के