ENG vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले इंग्लैंड दौरे पर गई है, जहां रविवार को दोनों देशों के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। पहले और दूसरे मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने वाली कीवी टीम ने आखिरी मुकाबले में अपना सूपड़ा साफ़ होने बचा लिया है। बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 74 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही यह श्रृंखला 2 – 1 से इंग्लैंड ने अपने नाम की। मेहमान टीम की जीत के हीरो धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिन एलन रहे। उन्हें उनके बढ़िया प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पार किए 200 रन

न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उनके टीम के बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही ठहराते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन जड़ दिए। सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने टीम के लिए सर्वाधिक 83 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 लम्बे छक्के जड़े।
उनके अलाव ग्लेन फिलिप ने भी 34 गेंदों में लगभग 203 के स्ट्राइक रेट से 69 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी इस इनिंग में 5 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। टिम सेफर्ट ने 19 रन बनाए और इसके अलावा अन्य कोई कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। हालांकि, एलन और फिलिप की पारियों की बदौलत मेजबान टीम इंग्लैंड के सामने 203 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें: टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर
धराशायी हुई इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम

श्रृंखला के शुरूआती दो मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज तीसरे टी20 में बुरी तरह विफल रहे। 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 18.3 ओवर में 128 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड की टीम की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई और इसके बाद उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाएं, जिससे वे मैच में कभी भी परिस्थिति में उनका अपर हैंड नजर नहीं आया।
कप्तान जोस बटलर ने कुछ संघर्ष करने की कोशिश जरूर की, लेकिन जीत के लिए ये काफी नहीं था। उन्होंने महज 21 गेंदों में 3 चौके और इतने ही छक्के जड़ते हुए 40 रन की तेज तर्रार पारी खेली। बटलर के अलावा जॉनी बेयरस्टो (12), विल जैक्स (11) और मोईन अली (26) ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने डबल डिजिट स्कोर किया। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी और काइल जैमिसन ने 3 – 3 विकेट चटकाए। वहीं, कप्तान टिम साउदी को 2 सफलताएं मिली। मैट हैनरी और मिचेल सैंटनर ने भी 1 – 1 विकेट हासिल किया।