इंग्लैंड के कप्तान ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

T20 World Cup 2024: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल एक बार फिर सभी टीमें एक और आईसीसी ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इस साल जून में खेला जाना है. इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर करेंगे. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दो फाइनलिस्ट टीमों का चयन किया है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने T20 World Cup 2024 को लेकर की भविष्यवाणी

Nasser Hussain

दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने इंग्लैंड के खराब फॉर्म को लेकर भी बात कही है. उन्होंने कहा,

“वास्तव में मैंने इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोचा है…लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका के साथ जाने वाला हूं। इंग्लैंड (मौजूदा) चैंपियन है, लेकिन इस समय विशेष रूप से अच्छा नहीं खेल रहा है। यह कैरेबियन में है और वेस्टइंडीज अच्छा खेल रही है, फिर आपके पास पाकिस्तान है, तो क्या मैं इन सभी टीमों को चुन सकता हूं? मैं फाइनल में दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के लिए जा रहा हूं,”

Anrich Nortje की जमकर की तारीफ

Anrich Nortje

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फॉर्म के बारे में भी बात की. उन्होंने साउथ अफ्रिका 20 लीग को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने इस लीग से दक्षिण अफ्रीका के घरेलु खिलाड़ियों के असाधारण प्रदर्शन को भी याद किया। उन्होंने एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) की जमकर तारीफ़ की और बताया की वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो दक्षिण अफ्रीका को फाइनल तक पंहुचा सकते हैं. उन्होंने कहा,

“मुझे नहीं पता कि वह इस समय चोट के कारण कहां हैं, लेकिन विश्व कप के फाइनल और सेमीफाइनल जैसे मैचों में साउथ अफ्रीका को एनरिक नॉर्टजे जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है।”

यह भी पढ़ें: इस युवा भारतीय खिलाड़ी को विदेशी टीम से आया ऑफर, देश से गद्दारी कर निकल गया खेलने, धोनी को मानता आइडल

ऋषभ पंत कप्तान, इन 5 खिलाड़ियों की सालों बाद वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित

"