Shubman Gill : टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इन दिनों चर्चाओं में छाए हुए हैं. बीसीसीआई ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड से बाहर कर दिया है. तब से ही गिल पर सभी की नजरें बनी हुई है. तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनने का बाद शुभमन गिल लगातार मैदान पर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले कई टी20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने शुभमन गिल (Shubman Gill) पर बड़ा बयान दिया है.
Shubman Gill नहीं है ऑल फॉर्मेट कप्तान
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पानेसर ने एक बयान दिया है जो खबर बन गया है. दरअसल, पानेसर ने भारतीय कप्तान गिल (Shubman Gill) को ऑल फॉर्मेट कप्तान के काबिल नहीं समझा है. पसेनर ने कहा कि गिल एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनने लायक नहीं है. हालांकि उन्होंने गिल के टैलेंट की तारीफ भी की. लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत ने जल्दबाजी में गिल को कप्तानी सौंप दी.
पनेसर ने आगे कहा कि, विराट कोहली की पहचान उनकी जबरदस्त इंटेंसिटी और आक्रामक रवैये से होती है, जो हर फॉर्मेट में साफ झलकता है. वहीं शुभमन गिल के खेल में वह तीखापन नज़र नहीं आता. टैलेंट भरपूर होने के बावजूद वह कई बार लापरवाही भरे शॉट खेल बैठते हैं, जो उनके गेम को नुकसान पहुंचाते हैं. कोहली जैसी मानसिक मजबूती और निरंतर आक्रामकता निभाना गिल के लिए आसान नहीं है. यही वजह है कि सभी फॉर्मेट की कप्तानी का दबाव उनके लिए ज़रूरत से ज़्यादा भारी साबित हो सकता है.
शुभमन गिल का निराशाजनक प्रदर्शन?
बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा वक्त में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, गिल टी20 में भारत की उपकप्तानी कि जिम्मेदारी संभाल रहे थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से उन्हें ड्रॉप कर दिया है. कयास लगाए जा रहे थे गिल को टी20I की कप्तानी भी सौंपी जाएगी.
वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2843 रन बनाए हैं. वनडे में गिल ने 58 मुकाबलों में 99.2 के स्ट्राइक रेट के साथ 2818 रन जड़े हैं. जबकि टी20 के 36 मैचों में उन्होंने 138.6 के स्ट्राइक रेट से 869 बनाए.
ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिर चमकी शुभमन गिल की किस्मत, बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में एंट्री
