Even After Retirement, He Is At The Forefront In Terms Of Earnings, Know Ms Dhoni Net Worth

MS Dhoni Net Worth: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अब भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी समेत आईसीसी के तीनों बड़े खिताब जीते। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 5 बार चैंपियन बनाया और दो बार चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वह सालाना करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. उनकी गिनती दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में होती है. आज हम उनके नेट वर्थ (MS Dhoni Net Worth) के बारे में बात करने जा रहे हैं. उनकी कुल संपत्ति कितनी है? उनकी आय का कहां से हो रही है? तो आइये जानते हैं उनकी कुल संपत्ति के बारे में.

MS Dhoni की नेट वर्थ

Ms Dhoni

साल 2023 तक एमएस धोनी की कुल संपत्ति (MS Dhoni Net Worth) (रुपये में) लगभग 1040 करोड़ रुपये है। उनके पास रांची में एक संपत्ति है जिसकी कीमत 17.5 करोड़ है और उस फार्म में वे जैविक खेती करते हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पास लगभग 620 करोड़ का व्यक्तिगत निवेश भी है और उनके पास जो लक्जरी कारें हैं उनकी कीमत 12.5 करोड़ है और चूंकि वह सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं इसलिए उनके माध्यम से कोई आय नहीं होती है। उनकी अनुमानित वार्षिक आय 50 करोड़ है।

एमएस धोनी की आईपीएल सैलरी

Ms Dhoni

साल 2023 में एमएस धोनी का आईपीएल वेतन ₹ 12 करोड़ रहा है, जो उन्हें आईपीएल 2023 में सबसे हाईएस्ट पेड क्रिकेटरों में से एक बनाता है। धोनी को 2023 के आईपीएल मेगा नीलामी से पहले उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. आईपीएल के 14 सीजन में उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) से 164 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। उन्हें पुणे सुपरजायंट्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा। बाद में 5 करोड़.रुपये में वो फिर अपनी टीम चेन्नई के लिए लौट गए.

माही के पास है गाड़ियों का शानदार कलेक्शन

Ms Dhoni

हम सब जानते हैं की धोनी को गाड़ियों का कितना शौख है. उनके पास हमर, पोर्श 911, ऑडी, मर्सिडीज, मित्सुबिशी पजेरो, रेंज रोवर और कई अन्य गाड़ियां शामिल हैं जो उनकी गैराज की सोभा बढ़ाती है. इसके साथ-साथ उनके पास हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा H2 और कॉन्फेडरेट हेलकैट X32 जैसे बाइक भी है. उनके पास 7 लग्जरी कारों की कीमत लगभग 12.5 करोड़ है. उन्होंने रांची में अपनी गैराज भी बनवा रखी है जिसमे उन्होंने अपनी सभी गाड़ियों का कलेक्शन रखा है.

एंडोर्समेंट से भी होती है मोटी कमाई

Ms Dhoni

धोनी की कमाई का एक जरिया विज्ञापन भी है. वह एक टीवी विज्ञापन के लिए 3.5 करोड़ रुपये से 6 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। धोनी ने ऋति स्पोर्ट्स नाम की मैनेजमेंट कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. इसके अलावा माही के नाम एक कपड़े और जूते की ब्रांड कंपनी भी है।उन्होंने फूड बेवरेज में भी इन्वेस्ट किया है. माही ने हॉकी और फुटबॉल टीमों में भी हिस्सेदारी खरीदी है।

धोनी ने रांची में रियल एस्टेट में भी इन्वेस्ट किया है. रियल एस्टेट निवेश रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में उनका शानदार आवास है, जहां वह वर्तमान में रहते हैं। माही यहां अपने पुरे परिवार के साथ रहते हैं. वह अपने घर की सुख-सुविधाओं को महत्व देते हैं.माही के पास भारत के देहरादून में एक लक्जरी संपत्ति भी है, जिसे उन्होंने 2011 में खरीदा था। इसकी कीमत लगभग 17.8 करोड़ बताई गई है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने रातोंरात इस खिलाड़ी को भेजा टीम इंडिया से जुड़ने का संदेश

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने 140 करोड़ भारतीयों का बनाया मजाक, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में की ऐसी हरकत, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन