Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया है। इस मैच में भले ही कोहली सिर्फ 23 रन बना सके, लेकिन इसी दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड!

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सिर्फ 1 रन बनाते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने महान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब कीवी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज किंग कोहली बन गए हैं। सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1750 रन बनाए थे, जबकि कोहली के नाम अब 1773 रन दर्ज हो चुके हैं। हालांकि कुल मिलाकर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1971 रन बनाए। वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे विराट कोहली अब इस रिकॉर्ड के और करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें:दूसरे वनडे में बदली टीम इंडिया की प्लेइंग XI, गिल-गंभीर ने स्टार ऑलराउंडर की कराई वापसी
दूसरे वनडे में फेल हुए कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार लय में नजर आए विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए है। राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कोहली 29 गेंदों में महज 23 रन ही बना सके, इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके निकले।
टीम इंडिया ने बनाए 284 रन
राजकोट में खेले जा रहे इस दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों की अहम पारी खेली, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा उपकप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 8 रन ही बना सके।
खबर लिखे जाने तक भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन बना लिए है। भारत की ओर से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली है, उन्होंने 92 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की नाबाद पारी खेली है। अब कीवी टीम को जीत के लिए 285 रन बनाने है।
यह भी पढ़ें: में विराट कोहली बने वनडे के नए किंग, रोहित शर्मा की बादशाहत खत्म
