Aparna Kanekar: टीवी जगत से आए दिन कोई न कोई दुखद खबर सामने आती रहती हैं। हाल ही में छोटे पर्दे से एक और दुखद खबर सामने आई है जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया है। खबर है कि टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ की एक फेमस एक्ट्रेस (Actress) का निधन हो गया है। सीरियल में उन्होंने अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनके निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
Aparna Kanekar का हुआ निधन
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) में ‘जानकी बा’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस (Actress) अपर्णा काणेकर (Aparna Kanekar) का निधन हो गया है। सीरियल में उन्होंने अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। एक्ट्रेस के निधन की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। सीरियल के साथी कलाकार अपने शो के एक प्रिय सदस्य को खोने के बाद शोक में हैं।
लवली ससान ने दी Actress के निधन की जानकारी
बता दें कि अपर्णा काणेकर (Aparna Kanekar) के निधन की खबर उनकी को-स्टार लवली ससान (Lovely Sasan) ने दी है। लवली ससान, अपर्णा के बेहद करीब थीं,उन्हें उनके अचानक निधन से बड़ा झटका लगा है। लवली ने अपर्णा काणेकर को याद करते हुए उनके साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है – ‘आज मेरा दिल बहुत भारी है क्योंकि मेरे सबसे करीबी और सच्चे फाइटर गुजर गए। बा आप उन शख्सियतों में सबसे खूबसूरत और सबसे स्ट्रॉन्ग थीं, जिन्हें मैं जानती थी। मैं सच में शुक्रगुजार हूं कि सेट पर हमने साथ में खूबसूरत वक्त बिताया, जिसे कभी नहीं भुला सकूंगी। मेरी क्यूटी बा आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको सब बहुत प्यार करते हैं। आप बहुत याद आओगी। आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।’
सेलेब्स से लेकर फैंस ने दी श्रद्धांजलि
वहीं लवली के इस पोस्ट पर देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) समेत कई स्टार्स ने रिएक्ट करते हुए अपर्णा काणेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं अभिनेत्री तान्या शर्मा (Tanya Sharma), भाविनी पुरोहित (Bhavini Purohit) और वंदना विट्टलानी (Vandana Vittalani) दिग्गज एक्ट्रेस (Actress) को श्रद्धांजलि देते समय भावुक नजर आईं। वंदना ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘ओम शांति’ जबकि तान्या ने लिखा, ‘रिप’। फैंस भी कमेंट में उनके रिश्ते पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।