&Quot;डूबा दी इंडिया की नैया&Quot; रोहित शर्मा की सुस्त पारी पर बरसे फैंस, सोशल मीडिया पर मीम्स के साथ लगाई लताड़
"डूबा दी इंडिया की नैया" रोहित शर्मा की सुस्त पारी पर बरसे फैंस, सोशल मीडिया पर मीम्स के साथ लगाई लताड़

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) अपनी चरम सीमा पर पहुंच आया है। इस टुर्नामेंट का आखिरी सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर गुरुवार को भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा। जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सस्ते में आउट होकर पवेलियन चलते बने।

इस बड़े मुकाबले में फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी पारी की उम्मीद थी। लेकिन रोहित शर्मा फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। जिसके चलते अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Rohit Sharma सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का हुए शिकार

&Quot;डूबा दी इंडिया की नैया&Quot; रोहित शर्मा की सुस्त पारी पर बरसे फैंस, सोशल मीडिया पर मीम्स के साथ लगाई लताड़
“डूबा दी इंडिया की नैया” रोहित शर्मा की सुस्त पारी पर बरसे फैंस, सोशल मीडिया पर मीम्स के साथ लगाई लताड़

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 28 गेंदों में महज़ 27 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.43 रहा। जोकि काफी निराशाजनक है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस बड़े मुकाबले में बतौर कप्तान अपनी टीम की पारी को संभालने में नाकामयाब हो गए है। लिहाजा, एक बार फिर से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। तो चलिए दिखाते है कि रोहित की पारी से खफा फैंस किस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://twitter.com/Rutikkkk11/status/1590628264439353344?s=20&t=DrD6yw5hpOgHyKixGLFIXQ

https://twitter.com/niks_0p/status/1590628169111199747?s=20&t=yTtN4FjyhFMUdfiBVLJUdA

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...