WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का रोमांचक अंत हो चुका है। 26 मार्च रविवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर शानदार जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहल्लेबल्लेबाजी करने मैदान में उतरी दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाने में ही कामयाब रही।
वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत में हरमन और नैटली सिवर-ब्रंट का बड़ा योगदान रहाष बहरहाल मैच खत्म होने के बाद फैंस मुंबई की कप्तान की जमकर तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दें रहे हैं।
हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी

दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद खराब रही जिसके कारण टीम 9 विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर ही सिमट गई। वहीं, जवाबी टारगेट का पीछा करते हुए हरमनप्रीत कौर और नैटली सिवर-ब्रंट ने शानदार पारी खेली और आसानी से निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। लिहाजा, टीम ने हरमनप्रीत की अगुवाई में पहली बार ऐतिहासिक जीत हासिल की।
इसी के साथ, पहली बार महिला प्रीमियर लीग में जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियस पहली टीम बन गई। लिहाजा, MI के द्वारा ये ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर टीम को बधाईयां दें रहे हैं।
Harmanpreet Kaur की जीत में फैंस हुए खुश
I will try to follow the legacy of Rohit Sharma as captain"
~ Harmanpreet KaurShe said and she did for Mumbai Indians 🔥#WPLFinal ll #MIvsDC#WPLFinal pic.twitter.com/b2Wj0LnzlI
— VIPIN (@Thevpn171) March 27, 2023
A big congratulation to captain Harmanpreet Kaur #IamHarmanpreet and #MumbaiIndians for winning the first WPL! Congrats to #BCCI for starting the revolution in women’s cricket in India. Happy to be associated #Ceat #WPL2023. Ceat…It helps!
— Arnab Banerjee (@Arnab4691Arnab) March 27, 2023
https://twitter.com/criclover004/status/1640193109001920512?s=20
"I will try to follow the legacy of Rohit Sharma as captain" : Harmanpreet Kaur
Jo bola woh Karke Dikhaya 🔥#HarmanpreetKaur #WPL2023 #WPLFinals #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/qdIGDnoaaA
— Akanksha Mishra (@akaankshamishra) March 27, 2023
https://twitter.com/RaviBhardwaj_01/status/1640044116246515712?s=20
वह भी एक दौर था, य़ह भी एक दौर है, आपकी उसी कहानी को दोहराता कोई और है, बेशक "M S D" का female version "हरमनप्रीत कौर" है I
Congrats M I पलटन & kudos to Harmanpreet Kaur for the best leaderships.🙏🙏 #WPLFinal— Vivek Kumar (@Vivek_170183) March 26, 2023