Ind Vs Nz : &Quot;धन्यवाद पंत मैच हराने के लिए&Quot; Rishabh Pant के खराब प्रर्दशन पर आग बबूला हुए फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
IND vs NZ : "धन्यवाद पंत मैच हराने के लिए" Rishabh Pant के खराब प्रर्दशन पर आग बबूला हुए फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस टुर्नामेंट का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार यानि की 22 नवंबर को खेला जा रहा है। जिसमें न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं कीवी टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 161 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। वहीं इस अहम मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बतौर ओपनर आजमाने की कोशिश की गई।

लेकिन अफसोस नतीजा शून्य ही निकला। बता दें कि टी-20 सीरीज में खेले गए दो मैचों में पंत (Rishabh Pant) महज 17 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं  नेपियर में निर्णायक मुकाबले में भी पंत महज 5 रन बनाकर अपना विकेट सस्ते में ही गंवा बैठे।

Rishabh Pant टी-20 फॉर्मेट हुए फ्लॉप

दरअसल टी-20 फॉर्मेट में पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन लगातार खराब रही है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 66 टी-20 मैच खेले है लेकिन इसके बावजूद वह एक भी मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। ऐसे में फैंस का मानना है कि जितने मौके पंत को दिए गए है और इतने अवसर संजू सैमसन को दिए जाते तो आज भारतीय टीम की ताकत डबल होती।

बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से फैंस भड़के हुए है और पंत के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर संजू के सपोर्ट में कई पोस्ट किए जा रहे है तो वहीं पंत को मीम्स के जरिये ट्रोल किया जा रहा है। आइए ऐसे ही कुछ मीम्स पर एक नजर डालते है।

https://twitter.com/Rishabians17/status/1594977664489562113?s=20&t=b-JGgshepBmJg3gymRKuSA

https://twitter.com/Akky__bishnoi71/status/1594985066886664192?s=20&t=b-JGgshepBmJg3gymRKuSA

यह भी पढ़िये :

जिस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में नहीं मिली जगह, विजय हजारे ट्रॉफी में उसी खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को दिया करारा जवाब|

“मैं वर्ल्ड कप में था लेकिन…” न्यूज़ीलैंड की धज्जियां उड़ाने के बाद भावुक हुए Mohammed Siraj, वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने पर छलका दर्द|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...