Team India: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी क्रम के टॉप ऑर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सभी सस्ते में पवेलियन लौट गए। भला हो ईशान किशन (82) और हार्दिक पांड्या (87) का, जिन्होंने पारी को संभाला और भारत को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। हालांकि, नेपाल के खिलाफ अगले मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी आई है। टीम इंडिया के साथ एक धाकड़ खिलाड़ी जुड़ने जा रहा है, जिससे टीम की ताकत कई गुना तक बढ़ जाएगी।
टीम से जुड़ा ये दिग्गज
एशिया कप 2023 का अपना अभियान शुरू करने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया था कि दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी जगह ईशान किशन को खिलाया गया। हालांकि, अब केएल भी पूरी तरह से फिट हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी से फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। केएल राहुल एशिया कप के लिए जल्द ही श्रीलंका रवाना होंगे और टीम इंडिया से जुड़ेंगे। राहुल के फिट होने से संजू सैमसन का टीम से पत्ता काट सकता है। उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में भी केवल बैक उप खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।
वर्ल्ड कप की स्क्वाड में मिलेगी एंट्री
वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर – नवंबर में भारतीय सरजमीं पर होगा। इसके लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान करने का अंतिम तारीख पांच सितंबर है और संभावना है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति सोमवार को भी टीम की घोषणा कर सकती है।
ऐसे में राहुल का पूर्ण फिटनेस प्रारूप करना टीम के लिए राहत की खबर है। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उनका वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वॉड में चयन तय माना जा रहा है। वे भारत के वर्ल्ड कप के अभियान में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को मुश्किल समय में 82 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले ईशान किशन उनके बैकअप के तौर पर टीम में चुने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विकलांग पाकिस्तानी फैन के लिए विराट कोहली ने किया ऐसा काम, देखकर 140 करोड़ भारतवासी ठोक रहे हैं सलाम
ऐसा रहा है प्रदर्शन
केएल राहुल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है। खासतौर पर वनडे में उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नीली जर्सी वाली टीम के लिए 54 ओडीआई में 45.13 की औसत से 1986 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 13 अर्धशतक निकले।
वनडे के अलावा टेस्ट और टी20 में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 47 टेस्ट में 7 शतकों और 13 अर्धशतकों की मदद से 2642 रन बनाए। वहीं, टी20 में उन्होंने 2 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियों के साथ 2265 रन जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड कप में एंट्री, इस बड़ी वजह से अचानक बदले क्रिकेट के नियम!