सनी लियोनी की भाभी के हुस्न का जलवा भी नहीं है कम, Photos से नहीं हटा पाएंगे नजरें, आँखों से करती हैं वार

बॉलीवुड में अपने हॉट अवतार से सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. हालांकि पॉर्न इंडस्ट्री से निकलकर हिंदी सिनेमा का रास्ता सनी के लिए आसान नहीं था. सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ये तो आप सभी जानते हैं और आए दिन फैंस को उनकी नई तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाते हैं.

मगर इस बात को जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि सनी लियोनी (Sunny Leone) की खूबसूरती के पीछे कुछ हद तक उनकी भाभी का ही हाथ है. जी हां, और ऐसा भी माना जाता है कि सनी की भाभी यानी करिश्मा नायडू भी सनी से ग्लैमर में पीछे नहीं हैं, बल्कि उनसे कई गुना आगे ही हैं. इसीलिए आज हम आपको सनी की भाभी के बारे में बताने वाले हैं और साथ ही उनकी कुछ तस्वीरें भी देंखेंगे.

यह हैं Sunny Leone की स्टाइलिस्ट भाभी

सनी लियोनी की भाभी के हुस्न का जलवा भी नहीं है कम, Photos से नहीं हटा पाएंगे नजरें, आँखों से करती हैं वार

आपको बता दें कि, करिश्मा नायडू वोहरा भी ग्लैमर जगत से जुड़ी रही हैं. एक फैशन स्टाइलिस्ट और वार्डरोब कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं. सनी के भाई से शादी के बाद वो सनी लियोनी (Sunny Leone) की स्टाइलिस्ट के तौर पर भी काम कर रही हैं. करिश्मा के पति यानी सनी का भाई संदीप कैलीफोर्निया के एक पब में बतौर शेफ काम करता है. दोनों ही अक्सर सनी के परिवार के साथ छुट्टियों पर बाहर जाते रहते हैं, लेकिन सनी के फैंस के बीच इंस्टाग्राम पर उनकी भाभी की भी चर्चा होती रहती है, जो लगातार अपनी ग्लैमरस और निजी फोटो शेयर कर करके माहौल बनाए रखती हैं.

प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रहीं सनी की भाभी

सनी लियोनी की भाभी के हुस्न का जलवा भी नहीं है कम, Photos से नहीं हटा पाएंगे नजरें, आँखों से करती हैं वार

इन दिनों सनी लियोनी (Sunny Leone) की भाभी करिश्मा नायडू वोहरा प्रेग्नेंट हैं और अपने प्रेग्नेंसी डेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. वो अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. वे अक्सर अपनी प्रेग्नेंट बेली फ्लॉन्ट करती रहती हैं. ऐसा माना जाता है कि करिश्मा, सनी की तरह ही अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखती हैं. इसलिए ही उनका सिजलिंग फिगर है. वे अपने स्टाइल किए हुए आउटफिट को सोशल मीडिया पर शोकेस करती रहती हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!