Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए जारी सीजन किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है। वे टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़े हैं। नीली जर्सी वाली टीम ने अब तक खेले 10 में से केवल 3 मैच जीते हैं, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पिछले शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले मुकाबले में भी मुंबई को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार का ठीकरा कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्टार ऑल राउंडर तिलक वर्मा (Tilak Varma) पर फोड़ा था। अब इस मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में हार्दिक और तिलक के बीच जमकर कहासुनी हुई है।
हार्दिक और तिलक के बीच हुई कहासुनी

दरअसल, ये पूरा मामला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बयान से शुरू होता है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अक्षर पटेल के खिलाफ और बेहतर खेलना चाहिए था। मुंबई के खेमे से एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अक्षर पटेल के खिलाफ बल्लेबाजी की, जिससे साफ़ हो गया कि हार्दिक उन्ही की बात कर रहे हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि तिलक वर्मा मुंबई के लिए इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही उन्होंने दिल्ली के खिलाफ भी 63 (32) रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। मगर इसके बावजूद हार्दिक पांड्या ने उन्हें हार का दोषी बता दिया।
ड्रेसिंग रूम में हुई बहस

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के एक फैन पेज ने दावा किया है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में हार्दिक पांड्या () और तिलक वर्मा के बीच जमकर बहस हुई, जिसे आखिर में रोहित शर्मा ने सुलझाया। दावे में कहा गया,
“मैच के बाद हार्दिक और तिलक के बीच ऐटिटूड को लेकर बसह हुई। यह मामला फ्रेंचाइजी मालिकों और टीम के कुछ सदस्यों तक भी पंहुचा और आखिर में रोहित शर्मा को सब कुछ सुलझाने के लिए बुलाया गया।”
इस दावे को इतना जोर इसलिए दिया जा रहा है, क्योंकि जिस पेज ने यह पोस्ट शेयर किया है, उसे खुद रोहित शर्मा फॉलो करते हैं।
https://www.instagram.com/p/C6XZB8_PL9R/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
आईपीएल 2024 से पहले कप्तान बने Hardik Pandya

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया। इतना ही नहीं उन्हें रोहित शर्मा के स्थान पर टीम का नया कप्तान भी नियुक्त किया गया। हालांकि, टीम का कोई भी इस खिलाड़ी इस फैसले से खुश नजर नहीं आया। किसी ने भी हार्दिक को कप्तान बनने पर बधाई नहीं दी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये मामला क्या मोड़ लेता है।
यह भी पढ़ें : LSG vs MI: मुंबई इंडियंस को भारी पड़ी कछुआ चाल, स्टोइनिस की तूफानी पारी की बदौलत लखनऊ ने 4 विकेट से रौंदा