जानेमाने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को अपनी फिल्म से हटा दिया है। “द कश्मीर फाइल्स “ नामकी इस फिल्म में योगराज सिंह को एक काफी ही अहम भूमिका निभाने के लिए पसंद किया गया था। पहले इस फिल्म की शूटिंग मार्च में होना करार हुआ था, मगर लॉकडाउन के कारण शूटिंग शुरू करना संभव नहीं हो पाया। लेकिन, फिलहाल ही योगराज सिंह ने किसानों के आंदोलन के चलते जो विवादास्पद बयान दिया है उस के कारण उन्हें इस फिल्म से निकाला गया है।
एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने इस मामले में कहा कि-
” मेरी योगराज सिंह से बात हुई थी। मैंने उन्हें अपनी अपकमिंग मूवी ” द कश्मीर फाइल्स ” में एक काफी ही अहम भूमिका निभाने के लिये पसंद किया था। मैं इस बात को अच्छे से जानता था कि विवादास्पद बयान देने में उनका पुराना रिकार्ड है । इस बात को मैंने नजरअंदाज कर दिया था, क्योंकी आर्ट और आर्टिस्ट को मिक्स करना पसंद नहीं करता।
मुझे जब उनकी स्पीच के बारे में पता चला तो मैं बहुत ही हैरान रह गया। मैं यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोई महिलाओं के बारे में इस तरह का ख्याल रखे। यह किसी एक धर्म की महिला के बारे में नहीं है, परंतु यह उस तरीके के बारे में है, जिसमें महिलाओं के लिए बहुत ही गलत लफ्जो का इस्तेमाल किया गया था।”
सच्चाई पर आधारित फिल्म
विवेक अग्निहोत्री ने आगे और भी कहा कि,” मेरी फिल्म कश्मीर में हुए अल्पसंख्यकों के नरसंहार पर आधारित है। मैं अपनी फिल्म मे किसी भीऐसे व्यक्ति को हिस्सेदार नही कर सकता जो धर्म के माध्यम से समाज का बटवारा करने की कोशिश करे। मैंने उन्हें एक संदेशा भेजकर बता दिया है कि वे अब मेरी फिल्म में काम नहीं कर पाएंगे। विवेक ने आगे कहा मैं ऐसी ही फिल्में बनाना चाहता हूं कि जो सच्चाई को सामने लाती हैं और मुजे नहीं लगता कि ये शख्स इस सच्चाई का हिस्सा बनने के काबील है।”
क्या बोले थे योगराज सिंह
योगराज सिंह ने वर्तमान समय मे चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए हिंदुओं के लिए गद्दार शब्द का उपयोग किया था। इतना ही नही , उन्होने महिलाओ के लिये भी बेहद ही धृणास्पद शब्द इस्तेमाल किये थे।
युवराज सिंह का रिएक्सन
योगराज सिंह के बेटे क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने आप को पिता के इस गलत बयान से अलग कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि यह उन्के पापा की अपनी राय होगी और वह अपने पिता की इस बात का समर्थन नहीं करते । अपने पिता के र्द्वारा कही गई इस बात से उन्हें बेहद ही अफसोस हैं।