Shaheen Afridi : पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK VS NZ) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है। मैच की पहली गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने डेवान कानवे को आउट कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन पारी के तीसरे ओवर में जब पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी दोबारा गेंदबाजी के लिए आयें तब न्यूज़ीलैंड के युवा सलामी बल्लेबाजी फिन एलन (Finn Allen) ने शाहीन की खूब पिटाई किया और एक ओवर में ही 24 रन जड़ दिए। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Shaheen Afridi की हुई पिटाई
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK VS NZ) के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले ओवर की पहली गेंद पर ही डेवोन कानवे का विकेट हासिल कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। पारी के तीसरे ओवर में जब यह अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आएं,उस दौरान युवा कीवी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने इनकी जमकर धुनाई की।
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली तीन गेंदों में लगातार 3 चौके लगाए और फिर पाँचवीं गेंद पर छक्का लगाया और ओवर की अंतिम गेंद फिन एलन ने डॉट खेला था,इस तरह एक ही ओवर में 24 रन बना दिए। शाहीन अफरीदी के सामने फिन एलन (Finn Allen) की शानदार बल्लेबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
देखें वीडियो,,
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम में अब कभी नहीं खेलेंगे ईशान किशन, खुद उठाया बड़ा कदम, इस वजह से नहीं आना चाहते वापस!
न्यूज़ीलैंड ने दिया बड़ा लक्ष्य
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK VS NZ) के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान न्यूज़ीलैंड की टीम ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए उनके सामने एक बड़ा लक्ष्य दिया है।
कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धाकड़ ऑलराउंडर डेरील मिचेल के 61 रन, कप्तान केन विलियमसन के 57 रन और फिन एलन (Finn Allen) के 35 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए,पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 227 रन बनाने की आवश्यकता है। पाकिस्तान की ओर से कप्तान शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।