Temba Bavuma: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं. लेकिन पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. अब दक्षिण अफ्रीका के एक पूर्व खिलाड़ी ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Herschelle Gibbs ने Temba Bavuma को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल, जब टीम इंडिया (Tema India) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शानदार कवर ड्राइव लगाई. दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने दौड़कर गेंद को रोक लिया. लेकिन गेंद फेंकने के बाद उनके पैर में चोट लग गई और इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. इस पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,
“यह काफी अजीब है कि कोच कुछ ऐसे खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति देते हैं जो पूरी तरह से अनफिट और अधिक वजन वाले हैं।”
शाहरूख खान ने किया IPL 2024 के लिए कप्तान का ऐलान, रोहित शर्मा के खास दोस्त को सौंपी KKR की कप्तानी
Temba Bavuma के चोट का अपडेट
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के मैदान छोड़ने के बाद उनकी चोट को लेकर अपडेट सामने आया है कि बावुमा के बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है. जिसके बाद उनका मैच खेलना खतरे में पड़ गया है. ऐसे में अगर वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आते हैं तो दक्षिण अफ्रीका को एक कम बल्लेबाज के साथ मैच खेलना होगा.
टेस्ट मैच के पहले दिन की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. भारत की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) सर्वाधिक 70 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए किग्सो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 5 विकेट लिए.