Posted inक्रिकेट

दारू के नशे में चूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Former-Indian-Cricketer-Arrested-For-Drunk-Driving-After-Ramming-Into-3-Cars
former-indian-cricketer-arrested-for-drunk-driving-after-ramming-into-3-cars

Indian Cricketer:  भारत के लिए खेल चुके एक पूर्व क्रिकेटर (Indian Cricketer) को पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने और तीन अन्य कारों को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि तड़के सड़क पर कार से नियंत्रण खोने के बाद यह हादसा हुआ, जिसमें सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद पुलिस ने पूर्व खिलाड़ी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस Indian Cricketer ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर

Indian Cricketer
Indian Cricketer

दरअसल, मंगलवार को वडोदरा में पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) जैकब मार्टिन अपनी कार चला रहे थे। पुलिस के मुताबिक वह शराब के नशे में थे और इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी तीन कारों को टक्कर मार दी। हादसे के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना रात करीब 2:30 बजे अकोटा इलाके के पुनीत नगर की बताई जा रही है। नशे की हालत में एसयूवी चला रहे मार्टिन का कार से नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे एक मकान के बाहर खड़ी तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कार मालिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व क्रिकेटर को हिरासत में लिया और उनकी गाड़ी को भी जब्त कर ली।

यह भी पढ़ें: 7 हाई-प्रोफाइल विमान हादसे, जिनसे हिल गया पूरा भारत, आज तक नहीं भूला कोई

पहले भी हो चुके गिरफ्तार

आपको बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) जैकब मार्टिन विवादों में आए हों। इससे पहले वर्ष 2011 में भी उन्हें मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह मामला दिल्ली से जुड़ा हुआ था। अब एक बार फिर कानून से टकराव के चलते जैकब मार्टिन सुर्खियों में हैं, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

भारतीय पूर्व क्रिकेटर (Indian Cricketer) जैकब मार्टिन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने वर्ष 1999 में भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्हें भारत के लिए कुल 10 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 158 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 22.57 रहा, जबकि सर्वाधिक स्कोर 39 रन का था। मार्टिन ने वर्ष 2001 में केन्या के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

यह भी पढ़ें: आयुष म्हात्रे vs वैभव सूर्यवंशी कौन हैं ज्यादा अमीर, जानें युवा खिलाड़ियों की नेटवर्थ

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...