Former-Indian-Player-Commentating-In-World-Cup-2023-Know-About-Their-Beautiful-Wives-Here-In-Details

3. इरफ़ान पठान

Irfan Pathan

भारत के एक और पूर्व गेंदबाज इस वर्ल्ड कप में अपनी कमेंट्री से जलवा बिखरे रहे हैं. हम बात कर रहे हैं इरफान पठान की, उन्होंने इस साल विश्व कप में अपनी कमेंट्री से भी सभी का दिल जीता है। इरफान की पत्नी का नाम सफा बेग है। सफा बेग बेहद खूबसूरत हैं. वह मिडिल ईस्ट एशिया की एक बड़ी मॉडल भी रह चुकी हैं और उनकी तस्वीरें वहां की कई बड़ी फैशन मैगजीन्स में छप चुकी हैं। इतना ही नहीं सफा एक बेहतरीन नेल आर्टिस्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं। उनका फ़्लिकर पेज नाम से एक पेज भी है। इरफान और सफा की शादी साल 2016 में हुई थी।

यह भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका मैच से पहले आई बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया में होने जा रही हार्दिक पांड्या की एंट्री

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ मिलेगा आखिरी मौका, रोहित शर्मा हमेशा के लिए कर देंगे बाहर