1. हार्दिक पांड्या
लिस्ट में 1 नंबर के साथ टॉप पर भारतीय क्रिकेटर (Indian players) हार्दिक पांड्या का नाम शामिल हैं. उनका ड्रेसिंग स्टाइल मैदान से लेकर बाहर तक काफी फेमस है. वैसे तो हार्दिक पांड्या के पास एक से एक बढ़कर घड़ियां हैं, लेकिन उनके पास एक वॉच की कीमत करीब ₹2.7 करोड़ रुपये है. भारतीय ऑलराउंडर की यह घड़ी पाटेक फिलिप नॉटिलस कंपनी की है.
2. विराट कोहली
लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय बल्लेबाज (Indian players) विराट कोहली का नाम हैं. वह सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं लग्जरी लाइफस्टाइल के भी बादशाह कहे जाते हैं. घर से लेकर कोहली का लाइफस्टाइल किसी नवाब से कम नहीं है. किंग कोहली के पास Rolex Daytona कंपनी की घड़ी है, जिसकी कीमत करीब ₹8.60 लाख रुपये है. इस महंगी घड़ी की खासियत टैकीमीट्रिक स्केल है, जिससे एवरेज स्पीड तक मापी जा सकती है. हालांकि भारतीय खिलाड़ी के पास कई महंगी घड़ियां हैं, जिनमें Rolex के अलावा Audemars Piguet Royal Oak और Patek Philippe जैसे हाई-एंड ब्रांड्स की मॉडल वॉच शामिल हैं.
3.रोहित शर्मा
लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी (Indian players) रोहित शर्मा का नाम हैं. बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाजी के साथ ही रोहित स्टाइन आइकॉन कहे जाते हैं. हिटमैन को महंगी घड़ियां काफी पसंद है. बता दें कि रोहित शर्मा के पास Rolex Sky-Dweller घड़ी है, जो कि उनके कलेक्शन की सबसे बेशकीमती है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस घड़ी की कीमत करीब ₹10.7 लाख रूपये से ज्यादा है.
4. महेंद्र सिंह धोनी
इस लिस्ट में चौथे, और आखिरी नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी (Indian players) का नाम है. हालांकि धोनी सादगी से भरी लाइफ जीने के शौकीन हैं. लेकिन उनके पास शानदार घड़ियों का कलेक्शन है. जानकारी के मुताबिक माही के पास पनेराई रेडिओमिर कैलिफोर्निया (Panerai Radiomir California) जैसी लग्जरी घड़ी है. जिसकी कीमत ₹9.25 लाख रुपये है.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सीरीज के बीच एक साथ तीन खिलाड़ी हुए चोटिल
