Team India: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhnoi) के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने अपने दो बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है. लेकिन ये पहला मामला नहीं है जब टीम इंडिया के एके खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है. इससे पहले भी कई खिलाड़ियों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनके साथ धोखाधड़ी हुआ है।
1. दीपक चाहर
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के परिचित क्रिकेट अधिकारी ने लाखों की चपत लगाई थी। दीपक चाहर की पत्नी जया के साथ धोखाधड़ी हुई थी. हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (HCA) के अधिकारी रहे ध्रुव पारीख और कमलेश पारीख ने जया के साथ के डील किया था. इस डील के अनुसार 7 अक्टूबर 2022 को जया से 10 लाख रुपये लिए गए, लेकिन फरवरी 2023 तक वापस नहीं किए गए। पैसे वैसे मांगने पर उनको जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.