Gautam-Adani-Shared-A-Video-Of-Para-Cricketer-Announced-To-Help-This-Player

Gautam Adani: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो पैरा क्रिकेटर का है. इस वीडियो में क्रिकेटर बिना हाथों के बैटिंग और बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. लेकिन जब ये वीडियो भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) तक पहुंचा तो वो भी इस क्रिकेटर के फैन हो गए. उन्होंने इस पैरा क्रिकेटर की खूब तारीफ की है और उनके जज्बे को सलाम किया है. उन्होंने इस खिलाड़ी का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है. अब उन्होंने इस खिलाड़ी के भविष्य के लिए बड़ा ऐलान किया है.

Gautam Adani ने शेयर किया पोस्ट

Gautam Adani

गौतम अडानी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने आमिर हुसैन लोन (Aamir Hussain Lone) को मदद करने की बात कही. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,

”आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है! हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं।@AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा। आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है।”

कौन हैं Aamir Hussain Lone?

Aamir Hussain Lone

आपको बता दें कि यह खिलाड़ी कोई आम आदमी नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कैप्टन आमिर हुसैन लोन (Aamir Hussain Lone) हैं। आमिर जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा के वाघमा गांव के रहने वाले हैं। जब आमिर 8 साल के थे तो एक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए थे। इसके बावजूद आमिर की हिम्मत नहीं है. आज भी वह क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने अनोखे अंदाज में छाए रहते हैं और हर युवा के लिए प्रेरणा हैं. 34 वर्षीय आमिर 2013 से पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके एक शिक्षक ने उनकी प्रतिभा देखी और उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया।

आपको बता दें कि आमिर हुसैन लोन बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से भी मिल चुके हैं. उन्होंने आमिर हुसैन लोन पर बायोपिक बनाने की भी इच्छा जताई है.

यह भी पढ़ें:  डेविड वॉर्नर ने संन्यास से लिया यु-टर्न, अब ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस देश के लिए खेलते आएंगे नजर

टीम इंडिया का ये खुंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, रणजी ट्रॉफी में लगी भयानक चोट, टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर

"