Gautam Gambhir : क्रिकेट को वैसे तो सज्जनो का खेल कहा जाता है, लेकिन कई बार खिलाड़ी अपने खेल को लेकर इतने जुनूनी हो जाते है कि वे अपने आस पास के माहौल को नजरअंदाज कर छोटी छोटी बातों पर ही अपने विपक्षियों से भीड़ जाते हैं। अगर आप क्रिकेट के इतिहास को पन्नों को पलटेंगे, तो आपको ऐसे कई वाकिये देखने को मिलेंगे।
इन्ही में एक वाकिया टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शाहिद अफरीदी के बीच भी देखने को मिला था, जब दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ही गहमा गहमी देखने को मिली थी। दोनों खिलाड़ी काफी समय पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और फैंस इनकी राइवलरी को काफी ज्यादा मिस करते हैं। हालांकि, अब एक बार फिर ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगे।
यूएस की टी20 लीग में भिड़ेंगे गंभीर – अफरीदी
पिछले कुछ समय में क्रिकेट ने अमेरिका में अपनी जड़े मजबूत की हैं। हाल ही में वहां मेजर क्रिकेट लीग आयोजित की गई थी, जिसे फैंस से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसी क्रम में अब वहां नई टी10 लीग भी आयोजित करवाई जा रही है। जहां दुनियाभर से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलने आने वाले हैं।
गौतम गंभीर न्यू-जर्सी लीजेंड्स टीम का हिस्सा हैं। वहीं, शाहिद अफरीदी को न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने अपनी स्क्वाड में शामिल किया है। ऐसे में जब ये दोनों चिर प्रतिद्वंदी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, तो मुकाबला तो रोमांचक होगा ही, साथ में फैंस का रोमांच भी अपनी चरम सीमा पर होगा।
यह भी पढ़े : 25 साल के भारतीय क्रिकेटर ने की देश से गद्दारी! विदेशी टीम में हुआ शामिल, अब ठोक रहा शतक पर शतक
कब कहां और कैसे देखें ‘यूएस मास्टर टी10 लीग’?
यूएस मास्टर टी10 लीग 18 अगस्त से शुरू होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच राउंड रॉबिन प्रारूप में मुकाबले खेले जाएंगे। यानि सभी 6 टीमें आपस में मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद टॉप 4 में रहने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।
इस लीग में एक दिन में तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जो भारतीय समयानुसार पहला मैच शाम 6:30 बजे, दूसरा मैच शाम 8:45 बजे और तीसरा मैच 10:45 बजे से खेला जाएगा। इन मुकाबलों का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर देख सकते हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट को जियो सिनेमा पर ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जा सकता है।