Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक बार फिर से गुस्सा फूटा है. दरअसल, गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कमेंट्री के दौरान एमएसके के अगुवाई वाली चयन समिति की आलोचना की है. उन्होंने इसे भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे खराब चयन समिति बताया है. उन्होंने इसकी आलोचना वर्ल्ड कप 2019 में अंबाती रायडू को नहीं खेलाए जाने पर की है. आपको बता दें की अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) वर्ल्ड कप 2019 में टीम का हिस्सा नहीं थे. जिसके बाद चयनकर्ताओं की बहुत आलोचना हुई थी.
चयनकर्ताओं पर फूटा Gautam Gambhir का गुस्सा
धर्मशाला में चल रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में लाइव कमेंट्री के दौरान गंभीर ने कहा,
‘मेरा मानना है कि क्रिकेट के इतिहास में, भारत की चयन समिति (2019 विश्व कप में) सबसे खराब थी।
इसकी वजह उनका अंबाती रायुडू जैसे बल्लेबाज को बाहर कर वर्ल्ड कप में शामिल न करने का फैसला था. इसके बजाय, उन्होंने दूसरे बल्लेबाज को चुना जब उनकी प्राथमिक चिंता नंबर 4 की स्थिति थी।
“तो, जब चयन समिति के भीतर आपकी ऐसी सोच और मानसिकता है, तो हम प्रबंधन की गलती पर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने अंबाती रायडू को पूरे साल खिलाया, लेकिन विश्व कप से पहले उन्हें बाहर कर दिया।”
अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप 2019 में नहीं मिला था मौका
वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को सेमीफइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. गंभीर ने अपनी कमेंट्री में उस समय की चयन समिति का मूल्यांकन किया था. हालाकिं उनका मानना था की वर्ल्ड कप 2019 की टीम में अंबाती रायडू को जगह मिलना चाहिए था. रायडू मिडिल आर्डर में एक प्रभावी बल्लेबाज हो सकते थे. लेकिन चयनकर्ताओं का ऐसा नहीं मनना था. वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया में अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर मौका मिला था.
यह भी पढ़ें: नसीम शाह को रिप्लेस करने आया खुद उनका ही सगा भाई, 150kmph से उड़ाता स्टंप, बुमराह की तरह डालता यॉर्कर