Gautam Gambhir Gave A Big Statement Regarding The Strike Rate Of Virat Kohli
Gautam Gambhir gave a big statement regarding the strike rate of Virat Kohli

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच आईपीएल 2023 के दौरान मैदान पर काफी गहमा गहमी देखने को मिली थी। तब गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर हुआ करते थे। हालांकि, इस सीजन विराट और गंभीर ने अपने पुराने गिले-शिकवे भुला दिए हैं। आरसीबी बनाम केकेआर मैच के दौरान एक दूसरे को गले लगाते भी नजर आए। इसी बीच अब गौतम गंभीर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों पर तीखा बयान दिया है।

गौतम गंभीर ने किया कोहली का बचाव

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

42 साल के गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा की टीम के हर खिलाड़ी का गेम अलग होता है। विराट कोहली जो कर सकते हैं, वो टीम के अन्य खिलाड़ी नहीं कर सकते हैं। गंभीर ने कहा,

“टीम की जीत मायने रखती है। अगर आपकी टीम जीत रही है, तो कोई बात नहीं करता। लेकिन आपकी टीम हारती है तो फिर आलोचना शुरू हो जाती है। लोग वो सारी चीजें निकालकर ले आते हैं, जिनकी वजह से टीम को हार मिली। मगर टीम के हर एक खिलाड़ी का गेम अलग होता है। ग्लेन मैक्सवेल जो कर सकते हैं, वो विराट नहीं कर सकते। वहीं, जो विराट कर सकते हैं, वो मैक्सवेल नहीं कर सकते।”

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने किया खेलने से इनकार, जानिए क्या है वजह

गौतम गंभीर ने दिया स्ट्राइक रेट पर ज्ञान

Virat Kohli And Gautam Gambhir
Virat Kohli And Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने अपने बयान में आगे कहा कि एक बल्लेबाज का स्ट्राइक मैच के दौरान कई फैक्टर पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, “एक अच्छी टीम के पास कई तरह के इंग्रेडिएंट होता है। अगर आप एक से आठ नंबर तक एक ही तरह के प्लेयर भर लेंगे, तो आप 300 भी बना सकते हैं और 30 रन पर भी सिमट सकते हैं। एक अच्छी टीम का मतलब है कि आपके सेटअप में सभी तरह के खिलाड़ी हों।”

“अल्टीमेटली टीम का जीतना जरूरी है। अगर आप 100 के स्ट्राइक रेट पर बैटिंग करते हैं और आपकी टीम जीतती है तो फिर वो स्ट्राइक रेट काफी अच्छा है। लेकिन आप 180 के स्ट्राइक रेट पर बैटिंग करते हैं और टीम हार जाती है तो कोई बात नहीं करेगा। यह हकीकत है।”

गंभीर ने आगे कहा, “स्ट्राइक रेट आने वाले समय बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। स्ट्राइक रेट का सीधा सम्बन्ध कंडीशन, वेन्यू और विपक्षी टीम से है। क्या स्कोर है और क्या टीम की सिचुएशन है? इससे भी स्ट्राइक रेट का संबंध है। अगर आप 50 रन पर दो या चार विकेट गंवा चुके हैं, तो आप बल्लेबाज से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह अकर 170 के स्ट्राइक रेट से खेले। अगर आपने 6 ओवर में 80 रन बनाने के बाद कोई विकेट नहीं खोया है तो फिर स्ट्राइक रेट बढ़ाना पड़ेगा।”

ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी शानदार रहा है। वे इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरेंज कैप पर उनका ही कब्ज़ा है। कोहली ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले से पहले 9 मैचों में 61.42 की औसत से 430 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से से 1 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में हो सकता है शामिल 

"