Gautam-Gambhir-Got-Angary-On-The-Broadcasters-For-Taking-Virat-Kohli-Into-Focus

Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India)  के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और साथी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli)  के रिश्ते जगजाहिर हैं. गंभीर अक्सर कोहली की आलोचना करते नजर आते हैं. एक बार फिर उन्होंने कोहली पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने ब्रॉडकास्टर पर यह भी आरोप लगाया है कि वे सिर्फ कोहली पर फोकस देते हैं और बाकी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हैं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Gautam Gambhir ने फिर की कोहली की आलोचना

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने कहा,”

अगर मैं अर्धशतक बना रहा हूं और आप भी अर्धशतक बना रहे रहे हैं तो ब्रॉडकास्टर सिर्फ मुझे दिखाते हैं. किसी भी खिलाड़ी को अंडररेटेड कौन बनाता है? फैंस के अलावा ब्रॉडकास्टर भी किसी भी खिलाड़ी को अंडररेटेड बनाने का काम करते हैं. टीम काफी लंबे समय से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई है. हमारी टीम बतौर टीम बहुत अच्छा खेल रही है.”

गौतम गंभीर का यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं इस वीडियो को लेकर फैंस भी अपने कमेंट्स दे रहे हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में जमकर बोला है कोहली का बल्ला

Virat Kohli

इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोल रहा है. कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 594 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले हैं. नौ मैचों में से दो को छोड़कर बाकी सभी में उन्होंने 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। टीम इंडिया अब 15 नवंबर को वानखेड़े मैदान पर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस मैच में सबकी नजर कोहली पर होगी और फैंस उनके बल्ले से एक और शतक चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने कर लिया तय, IPL 2024 की नीलामी में 30-35 करोड़ इस खिलाड़ी पर खर्च करने को तैयार

सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, चोटिल होकर ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर