Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी महीने सभी टीमों को आईपीएल की मैनेजिंग कमेटी को अपने रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। वहीं, अगले महीने दुबई में ऑक्शन का आयोजन किया जाना है।
इसी बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है। यह अगले सीजन से पहले एलएसजी के लिए बड़ा झटका है। वहीं, गंभीर ने एक अन्य टीम का हाथ थाम लिया है।
Gautam Gambhir ने एलएसजी छोड़ इस टीम का थामा हाथ

बुधवार को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट साझा कर लखनऊ सुपर जाइंट्स से अलग होने का ऐलान किया। इसके कुछ ही देर बाद जानकारी सामने आई कि गंभीर ने आईपीएल 2024 से पहले अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ थाम लिया है।
❤️❤️ LSG Brigade! pic.twitter.com/xfG3YBu6l4
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 22, 2023
गौतम ने आईपीएल 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में मेंटॉर की भूमिका निभाई थी। उनके मार्गदर्शन में केएल राहुल और कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा। दोनों सीजन में वे प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहे। हालांकि, ख़िताब उनके हाथ ना आ सका।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेगा ये खूंखार ओपनर, फाइनल के बाद अचानक लिया बड़ा फैसला, खुद किया ऐलान!
केकेआर के साथ शानदार रहा है गंभीर का सफर

आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल में साल 2011 से लेकर 2017 तक 7 सालों तक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी। हालांकि, 2017 के बाद गौतम और केकेआर के रास्ते अलग हो गए थे। मगर अब 6 सालों के बाद एक बार फिर गौतम गंभीर की पर्पल जर्सी वाली टीम में वापसी हो रही है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना मेंटॉर नियुक्त है। गंभीर केकेआर से जुड़ कर काफी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कोलकाता की जर्सी में अपने एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं वापस आ गया हूं, मैं भूखा हूं, मैं जर्सी नंबर 23 हूं, अमी(मैं) केकेआर (हूं)।”
I’m back. I’m hungry. I’m No.23. Ami KKR ❤️❤️ @KKRiders pic.twitter.com/KDRneHmzN4
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 22, 2023