Gautam Gambhir : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दूसरा टेस्ट असम के गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया ने पूरी तरह से कमर कस ली है. वहीं, कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले कामाख्या मंदिर में माथा टेकने पहुंचे है. गंभीर ने टीम इंडिया (Team India ) की जीत के लिए मां कामाख्या देवी के आगे माथा टेका. इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी मौजूद थे.
टीम इंडिया की जीत के लिए मां के द्वार पहुंचे Gautam Gambhir
#WATCH | Assam: Indian Men’s Cricket Team Head Coach Gautam Gambhir offered prayers at Kamakhya Temple in Guwahati. pic.twitter.com/IkEJ40ZoEH
— ANI (@ANI) November 20, 2025
दरअसल, किसी भी बड़ी सीरीज या टूर्नामेंट से पहले कोच गौतम गंभीर मंदिर में भगवान के आर्शावाद के लिए जाते हैं. अब भारत के बीच दूसरी टेस्ट सीरीज गुवाहाटी में शुरू होने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया की जीत के लिए कोच गंभीर (Gautam Gambhir) कोलकाता स्थित कालीघाट मंदिर में मां काली के दर्शन करने पहुंचे है. कोच चाहते हैं पहली सीरीज में हार के बाद दूसरा मुकाबाला भारत के हक में हो. क्योंकि इसे जीतकर वो दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज को ड्रॉ करवा सकते हैं. लिहाजा, साउथ अफ्रीका के साथ दूसरी टेस्ट सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए करो या मरो जैसी है.
ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर
दूसरी टेस्ट सीरीज से शुभमन गिल बाहर हो गए हैं. फिलहाल वह फिट नहीं है, जिस वजह से वह गुवाहटी मैच से बाहर रहेंगे. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में गिल स्क्वेयर लेग के ऊपर से स्लॉग स्वीप करते हुए चौका जड़ने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. उन्होंने मैदान में तुंरत हेलमेट उतारकर अपनी गर्दन के पीछे हाथ रख लिया. इसके बाद फिज़ियो को बुलाया गया, और गिल को मैदान से बाहर ले जाया गए. लेकिन कुछ देर बाद ही खबर आ गई कि शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. वहीं, गिल कप्तान की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं.
