Gavaskar-Calls-Gambhir-And-Kohli-Hug-As-Acting-During-Rcb-Vs-Kkr-Match

RCB vs KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया। आरसीबी बनाम केकेआर (RCB vs KKR) मैच में केकेआर ने एक बार फिर जीत हासिल की. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला. लेकिन सभी फैंस की नजरें विराट कोहली और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर टिकी थीं. ये दोनों आईपीएल में कई बार आमने सामने आ चुके हैं. लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला. मैच के दौरान दोनों गले मिलते दिखे. अब इस पर दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है.

RCB vs KKR मैच पर बोले Sunil Gavaskar

Virat-Gambhir

मैच की दूसरी टाइम आउट के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोलकाता टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक-दूसरे को गले लगाया। अब इस पर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तंचुटकी ली है और दोनों को ऑस्कर अवॉर्ड देने की बात कही है. रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे. फिर बातचीत के दौरान दोनों ने कहा,

”गौतम गंभीर और विराट कोहली के इस गले मिलने के लिए केकेआर को बधाई.” कमेंट्री बॉक्स में उनके साथ गावस्कर भी शामिल हुए, जिन्होंने जवाब दिया, “सिर्फ फेयरप्ले पुरस्कार नहीं, बल्कि ऑस्कर पुरस्कार भी देना चाहिए।”

कोहली और गंभीर का विवाद पुराना

Virat Vs Gambhir

आईपीएल 2023 में लखनऊ के खिलाफ बेंगलुरु के लीग-स्टेज मैच के दौरान कोहली और गंभीर मैदान में आपस में बहस करते दिखाई दिए. 2023 की घटना पहली बार नहीं थी जब कोहली और गंभीर क्रिकेट के मैदान पर भिड़े थे। 2013 में, जब गंभीर कोलकाता के कप्तान थे और कोहली बेंगलुरु का नेतृत्व कर रहे थे, तब दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. ऐसे में अब दोनों को गले लगता हुआ देख सब हैरान रह गए. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ.

यह भी पढ़ें: RCB हुई टॉप-5 से बाहर, तो KKR ने लगाई छलांग, मैच नंबर-10 के बाद पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

‘भारत में उनके सामने…’ एमएस धोनी के मुरीद हुए स्टीव स्मिथ, तारीफ में पढ़ डाले कसीदे