Glenn Maxwell : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जिन्होंने मात्र 40 गेंदों में शतक लगाकर वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड बनाया है। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने स्टेडियम में की गई फैंस के लिए व्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहीर करते हुए बड़ा बयान दिया है।
Glenn Maxwell ने दिया बड़ा बयान
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में केवल 40 गेंदों में शतक जड़कर वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का मनोरंजन करने के लिए लाइट शो दिखाया गया। यह आयोजन मैक्सवेल को पसंद नहीं आया,उन्होंने इस आयोजन पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा की,
“लाइट शो एक भयानक आइडिया है। इसके कारण आंखों को एडजस्ट करने में थोड़ा समय लगता है और क्रिकेटरों के लिए यह सबसे बेवकूफी भरा है। निश्चित रूप से यह फैंस के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है।”
जहां एक तरफ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने लाइट शो को लेकर नाराजगी जताई है,वहीं डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस शो का बचाव करते हुए अच्छा बताया है।
यह भी पढ़े,,IPL 2024 में इस विदेशी खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, टूट जाएगा सैम करन का 18.5 करोड़ का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया को मिली तीसरी जीत
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के 44 गेंदों में 106 रन की तेजतर्रार पारी और डेविड वॉर्नर (David Warner) की 104 रन की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बना दिए।
400 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की पूरी टीम महज 90 रन पर ऑलआउट हो गई। पैट कमिन्स की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले को 309 रन के भारी अंतर से जीत कर टूर्नामेंट की तीसरी जीत हासिल की है। साथ ही इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के नेटरन रेट में भी बहुत इजाफा हुआ है।