Glenn-Maxwell-Gave-A-Surprising-Statement-About-Virat-Kohli-Act

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जमकर बोल रहा है. इस सीजन पहले चार मैचों में उनके बल्ले से रन निकले हैं. टीम ने अपने पहले चार मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है। लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस साल अपने खेल का खूब लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. उनका बचपना मैदान पर भी देखने को मिल रहा है. अब टीम के सीनियर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने उनके इस अंदाज पर बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli के बारे में क्या बोले Glenn Maxwell

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी बल्लेबाजी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. मैदान पर भी उन्हें कई बार बचकानी हरकतें करते देखा गया. अब इस पर ग्लेन मैक्सवेल ने बयान दिया है. ईएसपीएन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोहली को उनकी उम्र याद दिलानी पड़ती है. वह मैदान पर एक बच्चे की तरह हैं। उन्होंने कहा,

“आरसीबी लड़कों के साथ वापस आने के बाद से वह बहुत खुश है। वह अच्छा खेल रहे है और मैदान के चारों ओर दौड़ रहे है। वह मैदान पर एक बच्चे की तरह है – उन्हें उछलते हुए देखना बहुत मजेदार है – मुझे समय-समय पर उन्हें उनकी उम्र का अभिनय करने के लिए याद दिलाना पड़ता है।”

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे Virat Kohli

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दो अर्धशतक लगा चुके हैं और ऑरेंज कैप पहने हुए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में राजस्थान के रियान पराग और हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन का नाम भी शामिल है. कोहली ने इस सीजन में अब तक चार मैचों में 67.67 की औसत से 203 रन बनाए हैं।

जीत की तलाश में RCB

Rcb

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत आरसीबी (RCB) टीम के लिए अच्छी नहीं रही है. आरसीबी की टीम अपने पहले चार मैचों में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है. आरसीबी का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है. आरसीबी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. हालांकि आरसीबी के लिए यह मैच आसान नहीं होगा क्योंकि राजस्थान की टीम अपने पहले तीनों मैच जीतकर आ रही है.

यह भी पढ़ें: “ये दोनों तो सूर्या के भी बाप निकले” गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शशांक- आशुतोष ने उड़ाया गर्दा, तो फैंस ने जमकर की तारीफ

मुंबई के लिए किसी डरावने सपने जैसा साबित हो रहा है IPL 2024, अब रोहित शर्मा MI से होंगे बाहर, सामने आया बड़ा अपडेट

"